पन्ना: विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की जारी हुई अधिसूचना

विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की जारी हुई अधिसूचना

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विधानसभा चुनाव २०२३ को लेकर चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना आज २१ अक्टूबर को जारी होने के साथ नामाकंन भरने की कार्यवाही शुरू हो गई। पन्ना जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय में तीन अलग-अलग कक्षों में रिर्टनिंग आफिसर के समक्ष नाम निर्देशन प्रस्तुत करने की व्यवस्था पन्ना,पवई तथा गुनौर विधानसभा क्षेत्र के लिए की गई है। नामाकंन के पहले दिन आज २१ अक्टूबर को जिले की तीनो विधानसभाओ के लिए किसी भी अभ्यर्थी का नामांकन नही आया। विधानसभा क्षेत्र से नाम निर्देशन दाखिल करने के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहँुचे अभ्यर्थियों अथवा उनके प्रतिनिधियों द्वारा रिर्टनिंग आफिसर कक्ष से शुलक जमा कर नामांकन नाम निर्देशन फार्म प्राप्त किए। जिसमें पन्ना विधानसभा के लिए अभ्यर्थी बृजेन्द्र प्रताप सिंह एवं भरत मिलन पाण्डेय, पवई विधानसभा के लिए अभ्यर्थी मुकेश नायक एवं प्रहलाद कुमार प्रजापति तथा गुनौर विधानसभा के लिए अभ्यर्थी जीवनलाल सिद्धार्थ द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया गया है। नाम निर्देशन की कार्यवाही ३० अक्टूबर तक चलेगी। प्रतिदिन सुबह ११ बजे से अपरान्ह ०३बजे तक अभ्यर्थी अपना नाम निर्देशन फार्म जमा कर सके है।

नामांकन के लिए अभ्यर्थियों को सिर्फ ०६ दिन मिले

नाम निर्देशन की कार्यवाही २१ अक्टूबर से ३० अक्टूबर तक प्रात: ११ बजे से ०३ बजे तक की जा रही है दिनांक २२ अक्टूबर को रविवार अवकाश दिनांक २४ अक्टूबर को दशहरा अवकाश और दिनांक २८ अक्टूबर को शरद पूर्णिमा तथा २९ अक्टूबर को रविवार अवकाश होने के चलते नाम निर्देशन की कार्यवाही नही होगी। अर्थात प्रत्याशियों के नामांकन सिर्फ ०६ दिन ही हो सकेगें आज पहले दिन २१ अक्टूबर को एक भी आवेदन दाखिल नही हुए है ऐसे में प्रत्याशियों के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए ०५ दिन ही मिलेगे।

३१ अक्टूबर को नाम निर्देशन की होगी समीक्षा

३१ अक्टूबर २०२३ मंगलवार को नाम निर्देशन पत्रो की समीक्षा होगी। समीक्षा उपरांत सामान्य कार्यालय समय में ०२ नवम्बर २०२३ गुरूवार को दोपहर ०३ बजे से पूर्व तक नाम निर्देशन फार्म की वापिस लिए जा सकेगे और इसके बाद ०२ नवम्बर को ही शेष बचे अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्हो का आवंटन किया जायेगा। १७ नवम्बर २०२३ शुक्रवार को प्रदेश के साथ जिले की तीनो विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान सम्पन्न होगा।

कलेक्ट्रेट कार्यालय में सुरक्षा के कडे प्रबंध

नाम निर्देशन की फार्म की कार्यवाही शुरूआत होनेे के साथ ही कलेक्ट्रेट कार्यालय में सुरक्षा के कडे प्रबंध किए गए है कार्यालय के इंट्री गेट पर बैरिकेटस लगाकर सुरक्षा बल की तैनागी की गई है। प्रवेश के लिए अनुमति प्राप्त व्यक्तियों के लिए ही प्रवेश दिया जा रहा है। नाम निर्देशन के दौरान अधिक भीड़ न हो इसके लिए अभ्यर्थी के साथ ०५ व्यक्तियों को ही नामांकन कक्ष में प्रवेश की अनुमति रहेगी। कार्यालय स्थित में अलग-अलग तीन कक्षो में विधानसभा अनुसार रिर्टनिंग आफिसर के समक्ष नाम निर्देशन फार्म जमा करने के लिए व्यवस्था की गई हेै।

संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के गेट क्रमांक 01 से पन्ना विधानसभा के लिएए गेट क्रमांक 02 से गुनौर विधानसभा के लिए और गेट क्रमांक 03 से पवई विधानसभा के नामांकन जमा करने के लिए रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में प्रवेश कर सकेंगे। उक्त कार्यों के लिए कर्मचारियों की तैनाती की गई है। सुरक्षा की दृष्टि को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय में आवाजाही रोकने के लिए बैरीकेटिंग की गई है कर्मचारियों के लिए पास भी जारी किए गए है।

Created On :   22 Oct 2023 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story