अब खाद्यान्न सामग्री का सुगमतापूर्वक हो सकेगा परिवहन, खनिज साधन मंत्री ने 13 वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

अब खाद्यान्न सामग्री का सुगमतापूर्वक हो सकेगा परिवहन, खनिज साधन मंत्री ने 13 वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

डिजिटल डेस्क, पन्ना। खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने गुरूवार को पुरूषोत्तमपुर स्थित वेयर हाउस से मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के तहत 13 मिनी ट्रक वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने योजना में चयनित पात्र हितग्राहियों को मिनी ट्रक की चाबी सौंपी और शुभकामनाएं भी दीं। वाहनों के जरिए वेयर हाउस से खाद्यान्न का उठाव कर शासकीय उचित मूल्य दुकान तक परिवहन किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री श्री सिंह ने वाहन वितरण कार्यक्रम के मौके पर कहा कि अन्नदूत योजना लाभकारी साबित होगी। शासन की मंशानुसार इससे शिक्षित बेरोजगार युवकों को रोजगार का अवसर भी प्राप्त हुआ है।

अब जिले में खाद्यान्न सामग्री का परिवहन उचित मूल्य दुकानों तक समय पर और पहले से अधिक सुगमता के साथ हो सकेगा। दुकानों से खाद्यान्न सामग्री के समय पर वितरण से शिकायतें भी कम होंगी। जिला आपूर्ति अधिकारी देवेन्द्र खोबरिया द्वारा योजना के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया गया। उल्लेखनीय है कि इस अभिनव योजना में 45 वर्ष से कम आयु के कक्षा 8वीं उत्तीर्ण एवं हेवी मोटर व्हीकल लाइसेंसधारी स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवकों को लाभांवित किया गया है। योजना के तहत प्रत्येक हितग्राही को 7.5 मीट्रिक टन क्षमता के वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। इसके लिए सभी विकासखण्ड में कुल 14 सेक्टर का निर्धारण किया गया था।

इन हितग्राहियों को मिला लाभ

अजयगढ विकासखण्ड के संजय कुशवाहा एवं अमित सेन, गुनौर विकासखण्ड के बलराम तिवारी, जय कुमार प्रजापति एवं वीरेन्द्र भटनागर, पन्ना विकासखण्ड के श्रीराम शर्मा, संतोष कुशवाहा और कृष्ण प्रताप सिंह बुन्देला, पवई विकासखण्ड के देवेन्द्र सिंह, जय प्रकाश पाठक और प्रतिपाल पटेल तथा शाहनगर विकासखण्ड के प्रमोद यादव एवं कौशल सोनी को आयशर एवं टाटा कम्पनी के 75 क्विंटल क्षमता के वाहन मिनी ट्रक का वितरण किया गया।

Created On :   11 Aug 2023 12:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story