- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मतदान प्रतिशत बढाने में उत्कृष्ट...
पन्ना: मतदान प्रतिशत बढाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी होंगे पुरस्कृत
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा। इस बार मतदान प्रतिशत को बढाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी और बूथ लेवल अधिकारी को नगद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाले शीर्ष 3-3 बूथ लेवल अधिकारी बीएलओ को सम्मानित किया जाएगा। बीएलओ को पुरस्कार के रूप में 5-5 हजार रुपये की नगद राशि व प्रशस्ति पत्र भेंट की जाएगी। इसी प्रकार स्वीप गतिविधियों के माध्यम से जिले में मतदान प्रतिशत बढाने और निर्वाचन प्रक्रिया में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 230 विधानसभा क्षेत्रों में से शीर्ष-3 विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों को 1-1 लाख रुपये और शीर्ष-3 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला नोडल अधिकारी स्वीप को संबंधित विधानसभा क्षेत्र एवं जिले में स्वीप गतिविधियों के लिए 5-5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि और प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया जाएगा। चयनित अधिकारियों-कर्मचारियों को यह पुरस्कार 25 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राज्यपाल द्वारा भव्य और गरिमामय सम्मान समारोह में दिया जाएगा।
Created On :   7 Nov 2023 11:41 AM IST