पन्ना: मतदान करने गया वृद्ध २४ घण्टे से लापता

मतदान करने गया वृद्ध २४ घण्टे से लापता
  • कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मतदान
  • मतदान करने गया वृद्ध २४ घण्टे से लापता

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मतदान करने गए एक ८३ वर्षीय वृद्ध के लापता होने की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि गुलाब मोहम्मद उम्र ८३ वर्ष निवासी गाडीखाना रानीगंज जो मतदान करने मनहर महिला में बनाए गए मतदान केन्द्र गया था परंतु वोट डालकर वापिस घर नहीं आया। वृद्ध को लापता हुए करीब २४ घण्टे से भी अधिक का समय हो गया है। परिजनों ने आसपास व रिश्तेदारी में उसकी सभी तलाश व पता लगाया परंतु उसका कहीं कोई पता नहीं चल रहा है। परेशान होकर परिजनों के द्वारा थाना कोतवाली पन्ना में दर्ज कराई गई है पुलिस गुमशुदा इंसान कायम कर वृद्ध की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े -कंटनेर ट्रक में भरे ३२ नग गौ वंशीय पशु बरामद, अवैध रूप से पशुओं के परिवहन के आरोप में दो तस्कर गिरफ्तार

Created On :   28 April 2024 5:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story