पन्ना: नवरात्रि के पहले दिन बड़ी देविन सहित अन्य देवी मंदिर में उमड़े श्रृद्धालु

नवरात्रि के पहले दिन बड़ी देविन सहित अन्य देवी मंदिर में उमड़े श्रृद्धालु

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शारदेय नवरात्र के पहले दिन रविवार को शहर में सुबह से सडकों पर पैदल अथवा वाहनों से विभिन्न श्रृद्धालु जिनमें महिलायें, युवतियां व पुरूष हांथों में कलश व पूजन सामग्री लिए हुए शहर के प्रसिद्ध मां पदमावती शक्ति पीठ जिसे बडी देविन भी कहा जाता है जाते हुए दिखाई दिए। यहां विराजमान मां की मूर्तियों के सामने लोगों ने जल चढाकर व पूजन-अर्चन किया। यह सिलसिला सुबह पांच बजे से ही प्रारंभ हो गया। वहीं मंदिर परिसर में विरजमान अन्य मंदिरों में भी लोगों द्वारा पूजा की गई। यहां किलकिला नदीं के समीप ही विराजमान पवन पुत्र हनुमान मंदिर में भी लोग काफी संख्या में पहुंचे और पूजा की। इसके अलावा शहर के महेन्द्र भवन में स्थित फूला माता मंदिर, विंध्यवासिनी मंदिर सहित कांच मंदिर, शारदा मंदिर सहित शहर की चारों दिशाओं में स्थापित खेर माता स्थान पर भी लोग पहुंचे और पूजा की। वहीं नगर में एक दिन पूर्व ही पण्डालों में देवी प्रतिमायें विराजमान कराने के लिए विभिन्न दुर्गा उत्सव समितियों द्वारा नगर की आकर्षक साज-सज्जा की गई। और रविवार को अधिकांश पण्डालों में शाम होते-होते वैदिक रीति-रिवाज व मंत्र उच्चारण के साथ प्रतिमाओं की स्थापना कराई गई। पूरे नौं दिनों तक शहर शक्ति की उपासना में डूबा रहेगा। जिसमें पूरा शहर भक्तिमय हो जायेगा। नवरात्रि के पहले दिन से ही घरों व विभिन्न देवी मंदिरों में घट स्थापना के साथ जवारे भी रखे गये जिनका पूरे नौं दिनों तक पूजन-अर्चन किया जायेगा। ऐसी मान्यता है कि जवारे अच्छे से आना सुख व समृद्धि का प्रतीक होता है।

Created On :   16 Oct 2023 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story