- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- एक को बीएड करने भेजा दूसरे को किया...
पन्ना: एक को बीएड करने भेजा दूसरे को किया अटैच, शिक्षक विहीन हुई प्राथामिक शाला

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में ज्यादतर सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था बदहाल स्थिति में है शिक्षा विभाग के जिन अधिकारियों के पास शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाये जाने एवं उसकी निगरानी करने की है उस शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्थिति उस कहावत की तरह देखी जा रही है कि बारी ही खेत को खाने का काम काम कर रही है। मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के अटेैचमैंट को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है किन्तु व्यवस्थाओं के नाम पर ड्यूटी लगाकर परोक्ष रूप से अटेैचमेन्ट किया गया है जिसके चलते कई विद्यालयों की व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प हो गई है पन्ना विकासखण्ड के अंतर्गत बृजपुर संकुल स्थित प्राथमिक शाला धनौजा जहां पर दो प्राथमिक शिक्षकों की पदस्थापना है इनमें से एक शिक्षक दीपक सिंह को बीएड करने के लिए बीएड कॉलेज छतरपुर के लिए मुक्त किया गया।
इसके बाद अप्रैल माह में यहां पर पदस्थ अन्य प्राथमिक शिक्षक लक्ष्मी रैले को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा आदेश जारी करते हुए एकमात्र शिक्षक होने के बावजूद दूसरे संकुल क्षेत्र रक्सेहा के प्राथमिक शाला सिमरा में अप्रैल माह में अटैच कर दिया गया था। जिसके बाद से प्राथमिक शाला धनौजा शिक्षक विहीन हो गई। जिला स्तर पर हुई कार्यवाही के बाद संकुल प्राचार्य बृजपुर द्वारा माध्यमिक शाला पुखरा में पदस्थ शिक्षक समर कुमार मलिक की स्थाई रूप से ड्यूटी लगाई है शिक्षकों के नहीं होने से विद्यालय की पठन-पाठन व्यवस्था लडखडाई हुई है।
जो शिक्षक बीएड के लिए गए उनके स्थान पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति भी नहीं
बताया जा रहा है कि जिन शिक्षकों को बीएड करने की अनुमति दी जाती है उन शिक्षकों के पद के विरूद्ध अतिथि शिक्षक नियुक्ति किए जा सकते है इस आधार पर प्राथमिक शाला धनौजा में एक अतिथि शिक्षक की नियुक्ति हो जानी चाहिए थी इस संबध में प्रस्ताव भी काफी समय पहले पारित हो गया था किन्तु संकुल प्राचार्य बृजपुर द्वारा अनुमोदन और नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं की जाने की वजह से अतिथि शिक्षक की नियुक्ति भी प्राथमिक शाला धनौजा में नहीं हो सकी है। इस तरह संकुल क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक शाला रमखिरिया (भटिया) में दो शिक्षको की पदस्थापना है जिनमें एक शिक्षक सीता शरण लोध को बीएड के लिए छतरपुर मुक्त किया गया है तथा दूसरी शिक्षिका रूपा जैन विद्यालय में पदस्थ है व्यवस्थानुसार इस विद्यालय में भी अतिथि शिक्षक की नियुक्ति हो जानी चाहिए जिसका प्रस्ताव भी पारित कर संकुल प्राचार्य बृजपुर को भेजा जा चुका है परंतु अतिथि शिक्षक के नियुक्ति संबधी आदेश जारी नही किया गया। जिससे इस विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था बाधित हो रही है।
इनका कहना है
यह सही है प्राथमिक शाला धनौंजा में दो शिक्षकों की पदस्थापना है जिनमें एक शिक्षक बीएड के लिए छतरपुर चले गए है दूसरी शिक्षिका रक्सेहा संकुल के सिमरा स्कूल मेंं अप्रैल माह में ड्यूटी लगाई गई है तब से वहीं है विद्यालय की शिक्षा विहीन हो जाने पर संकुल स्तर पर माध्यमिक शाला पुखरा के एक शिक्षक की ड्यूटी लगाई गई है धनौजा एवं प्राथमिक शाला रमखिरिया (भटिया) में एक-एक अतिथि शिक्षक की नियुक्ति संबधी प्रस्ताव संकुल प्राचार्य को भेजा जा चुका है जहां पर वह लंबित है।
राकेश मिश्रा
जनशिक्षक संकुल केन्द्र बृजपुर
Created On :   22 Sept 2023 5:03 PM IST