- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मछली पालन के लिए तालाब का पट्टा दिए...
पन्ना: मछली पालन के लिए तालाब का पट्टा दिए जाने का विरोध
डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा नि.प्र.। पन्ना जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दिया के झण्डा ग्राम में स्थित तालाब को मछली पालन के लिए पट्टे पर दिए जाने का विरोध ग्राम झण्डा सहित कोठीटोला, पुरवाटोला के ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है। आज बडी संख्या में गांव के ग्रामीण ग्राम पंचायत सरपंच रामशिरोमणि लोध के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पन्ना पहँुचे तथा कलेक्टर से मुलाकत कर तालाब का पट्टा निरस्त किए जाने को लेकर पत्र सौपा गया। ग्रामीणों का कहना है कि झण्डा तालाब के पानी का ग्रामीण निस्तार और अन्य जरूरतों के लिए उपयोग करते है साथ ही तालाब के पानी से उनकी सिंचाई पर निर्भर है।
मवेशियों के लिए भी तालाब के पानी का उपयोग होता है और यह एक मात्र इन गांवों के बीच तालाब है जिसे बिना ग्राम पंचायत की सहमति से मछली पालन के लिए ठेके पर दे दिया है कार्यवाही भी आवैधनिक तरीके से की गई है। मत्स्य पालन का ठेका लेने वाले लोगों द्वारा किसानों को तालाब के पानी के लिए खेतो की सिचांई नही करने दी जा रही है जिससे किसान खेती नहीं कर पायेंगे साथ ही साथ लोगों एवं पशुओं के लिए पानी की समस्या भी खडी हो गई है। कलेक्टर द्वारा ग्रामवासियों की समस्या सुनी गई और जांच कराकर कार्यवाही किए जाने का भरोसा दिलाया गया।
Created On :   22 Nov 2023 4:33 PM IST