दिव्यांग चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन

दिव्यांग चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शासन के आदेशानुसार दिनांक 10 अगस्त 2023 को जनपद शिक्षा केंद्र पवई में दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया। विकासखंड स्त्रोत समन्वयक इंद्रभान बागरी के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में 232 दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। शिविर में उपस्थित दिव्यांग छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के द्वारा किया गया। जबलपुर से कृत्रिम उपकरण निर्माण संस्थान जबलपुर से आये विशेषज्ञों द्वारा बच्चों का चिन्हांकन उपकरण हेतु किया गया। जिन्हें कुछ समय उपरांत उपकरण प्रदान किए जाएंगे। जिन विद्यार्थियों के दिव्यांग प्रमाणपत्र नहीं थे उनका मूल्यांकन कर प्रमाणपत्र हेतु उनका रजिस्ट्रेशन भी शिविर में किया गया। शिविर में एमआरसी जय सिंह एवं महेश्वरी पटेल ने कार्यक्रम का संयुक्त संयोजन किया।

लेखपाल रामभगत द्विवेदी द्वारा कार्यक्रम के उपरांत सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। दिव्यांग विद्यार्थियों को आवागमन भत्ता भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीएसी मीना श्रीवास्तव, दिवाकर पटेल, एमआईएस जीतेंद्र सिंह पेन्ड्रो, सीएसी अरविंद दिवाकर पाण्डेय, प्रहलाद नामदेव, बृजेश अर्गल, शालिग्राम पाण्डेय, शिक्षक शैलेंद्र पटेल, सतानंद पाठक, अमजद खान, अरुण तिवारी आदि का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षाविद कवि रघुवीर तिवारी ने किया।

Created On :   12 Aug 2023 12:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story