पन्ना नगर के मास्टर प्लान २०३५ का प्रारूप हुआ जारी

पन्ना नगर के मास्टर प्लान २०३५ का प्रारूप हुआ जारी
जनसामान्य एवं संस्थाओं से मांगे गए सुझाव एवं आपत्तियां

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना नगर पालिका द्वारा शहर का मास्टर प्लान तैयार करते हुए जारी किया गया है। मास्टर प्लान २०३५ की सूचना का प्रकाशन राजपत्र में दिनांक २८ अप्रैल २०२३ में प्रकाशित हो चुका है और इस संबध में सुझाव एवं आपत्तियां प्रस्तुत करने के लिए तीस दिवस की अवधि निर्धारित की गई है। सहायक संचालक नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय छतरपुर में आपत्तियां व सुझाव प्रस्तुत किए जा सकते हैं। कार्यालय की ईमेल आईडी पर भी आपत्तियां एवं सुझाव प्रस्तुत किये जा सकते हैं।

पूरा मास्टर प्लान संचालनालय की बेवसाईट पर उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा आयुक्त सागर संभाग, कार्यालय कलेक्टर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी पन्ना तथा सहायक संचालक नगर तथा ग्राम निवेश जिला कार्यालय में भी योजना की प्रति का अवलोकन किया जा सकता है। जानकारी में बताया गया कि पन्ना विकास योजना २०३५ तक के लिए जो प्लान तैयार किया गया है वह नगर के बहुआयामी विकास के उद्देश्य को लेकर किया गया है। विकास योजना में सुदूर संवेदन तकनीक एवं भौगोलिक सूचना प्रणाली के जरिए 1 लाख 40 हजार की अनुमानित जनसंख्या के मान से प्रारूप तैयार किया गया है। साथ ही योजना में आवासीय, वाणिज्यिक, मिश्रित, औद्योगिक, सार्वजनिक और अद्र्धसार्वजनिक, आमोद-प्रमोद, परिवहन व नगरीय अधोसंरचना के उन्नयन का प्रस्ताव है।

इसके अलावा कुल 29 हजार 978.05 हेक्टेयर निवेश क्षेत्र में वर्तमान विकास सहित 1 हजार 546.55 हेक्टेयर क्षेत्र विभिन्न उपयोगों के लिए प्रावधानित है। आवासीय उपयोग के लिए 712.05 हेक्टेयर, वाणिज्यिक उपयोग के लिए 61.28 हेक्टेयर, मिश्रित उपयोग के लिए 129.67 हेक्टेयर, औद्योगिक उपयोग के लिए 31.14 हेक्टेयर, सार्वजनिक व अद्र्धसार्वजनिक उपयोग के लिए 188.52 हेक्टेयर, सार्वजनिक उपयोगिताएं व सेवाएं के लिए 13.85 हेक्टेयर, आमोद-प्रमोद उपयोग के लिए 73.75 हेक्टेयर और यातायात एवं परिवहन उपयोग के लिए 336.29 हेक्टेयर भूमि प्रस्तावित की गई है। उक्त कार्य में नगर पालिका परिषद, व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, जल संसाधन विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों और नगर के विषय विशेषज्ञों का भी सहयोग रहा है।

Created On :   7 May 2023 2:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story