22 मई को मनाया जाएगा पन्ना नगर का गौरव दिवस

22 मई को मनाया जाएगा पन्ना नगर का गौरव दिवस
कलेक्टर ने संचालन समिति की बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

डिजिटल डेस्क, पन्ना। आगामी 22 मई को छत्रसाल जयंती के अवसर पर पन्ना नगर का गौरव दिवस मनाया जाएगा। इस संबंध में पूर्व तैयारियों के दृष्टिगत गौरव दिवस की संचालन समिति की बैठक कलेक्टर संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में गत दिवस संपन्न हुई। संबंधित विभागों के अधिकारियों को गौरव दिवस की अवधारणा पर विस्तार से जानकारी प्रदान कर गौरव दिवस की तैयारियों व कार्ययोजना के बारे में अवगत कराया गया। बताया गया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत 20 से 22 मई तक पृथक.पृथक कार्यक्रम होंगे। प्रथम दिवस नगर की छात्र-छात्राओं व स्वयंसेवकों, जनअभियान परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के मुख्य मार्गों से प्रभात फेरी निकाली जाएगी। द्वितीय दिवस गौरव मैराथन का आयोजन होगा।

इसमें शहर के खिलाडी व नागरिक छत्रसाल पार्क से पुराने कलेक्ट्रेट तक सहभागिता करेंगे। तृतीय दिवस यादवेन्द्र क्लब के सामने धरमसागर पर मुख्य कार्यक्रम होगा। इस दिन दोपहर में छत्रसाल गौरव यात्रा श्री प्राणनाथ मंदिर से छत्रसाल पार्क तक निकाली जाएगी। इस मौके पर छतरियों, नगर प्रवेश द्वार, सभी सार्वजनिक स्थानों पर साफ.-सफाई व रोशनी की जाएगी। साथ ही धरमसागर पर लेजर शो भी आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक घर में 25-25 दीपक जलाने के लिए सीएमओ को वार्डवार व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है। छत्रसाल महाविद्यालय के प्राचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी, जिला खेल अधिकारी को भी आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए गए हैं।

उत्कृष्ट कार्यालय को मिलेगा पन्ना गौरव पुरस्कार

जिला कलेक्टर द्वारा बैठक में सभी कार्यालयों में स्वच्छता अभियान संचालित करने तथा उत्कृष्ट कार्यालय को पन्ना गौरव पुरस्कार प्रदान करने के संबंध में भी निर्देश दिए गए। इसके अलावा सभी कार्यालयों की पुताई श्री जुगल किशोर एवं श्री बल्देव मंदिर के कलर कोड अनुसार कराने, सभी कार्यालय में कार्यालय के नाम का डिजिटल साइन बोर्ड एवं डिजिटल स्वागत बोर्ड लगाने, शासकीय कार्यालयों में गौरव दिवस के कार्यक्रम के दौरान रोशनी की व्यवस्था, सभी आंगनबाडी केन्द्रों में रंगोली, साज-सज्जा व विशेष भोज के आयोजन 22 मई को दीपोत्सव और गौरव दिवस को त्यौहार के रूप में उत्साह के साथ मनाने के लिए जनसामान्य को प्रेरित करने की गतिविधियां आयोजित करने सहित नगर गौरव दिवस के बारे में नियमित प्रचार-प्रसार तथा छत्रसाल महाविद्यालय में महाराजा छत्रसाल की मूर्ति की स्थापना यथाशीघ्र करने के निर्देश भी दिए।

Created On :   7 May 2023 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story