- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आधार कार्ड बनीं समस्या, सत्र में अब...
Panna News: आधार कार्ड बनीं समस्या, सत्र में अब तक ७० प्रतिशत बच्चों का ही स्कूलों में प्रवेश

- आधार कार्ड बनीं समस्या
- सत्र में अब तक ७० प्रतिशत बच्चों का ही स्कूलों में प्रवेश
Panna News: प्रदेश के साथ जिले में नया शैक्षणिक सत्र ०१ अप्रैल से प्रारंभ हो गया था। नवीन शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने के साथ नये छात्रों का विद्यालय में दाखिले का काम भी प्रारंभ किया गया था और इसके एक माह बीत चुके हैं किंतु गत वर्ष प्रवेशित नवीन छात्रों की तुलना में सत्र के तीस दिन गुजर जाने के बाद भी अब तक मात्र ७० प्रतिशत बच्चों का ही विद्यालय में दाखिला हो सका है और बडी संख्या में अभी नवीन छात्रों के प्रवेश की कार्यवाही इतने दिन गुजर जाने के बाद भी नहीं हुई है। प्रवेश की कार्यवाही प्रभावित होने को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार विद्यालय में छात्रों के प्रवेश के साथ ही समग्र आईडी, आधार कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज मांगे जा रहे हैं और इसके जरिए ही बच्चों की अपार आईडी भी तैयार की जानी है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति यह है कि बडी संख्या में बच्चों के पास आधार कार्ड ही नहीं बन पाये हैं। जिनमें कई ऐसे बच्चे हैं जिनके जन्म प्रमाण पत्र और समग्र आईडी भी नहीं बन सकी है।
जिन बच्चों के पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं है उनके जन्म प्रमाण पत्र के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत हो जाती है परंतु जिले में आधार कार्ड बनवाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के अभिभावकों को काफी परेशानी का सामना करना पडता है। ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों के कस्बों में स्थित आधार कार्ड सेंटर बंद पडे हुए हैं। साथ ही साथ शहरी क्षेत्र में भी कई आधार कार्ड सेंटर बंद हो चुके हैं। इसके चलते सीमित संख्या में बचे-खुचे आधार कार्ड सेंटरों में अभिभावकों को अपने बच्चों को आधार कार्ड बनवाने के लिए बार-बार भटकना पडता है और इसमें होने वाली परेशानी के साथ आने-जाने सहित दस्तावेजों को तैयार करने में भी अभिभावकों को अतिरिक्त रूप से आर्थिक बोझ का सामना करना पड रहा है और इसके चलते अभिभावक काफी परेशान हैं। आधार कार्ड नहीं होने से बच्चों को विद्यालयों में दाखिला नहीं मिल पा रहा है और इसके चलते अभिभावक अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर भी चिंतित हैं। नया शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने के बाद जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, प्रवेश संबधी दस्तावेजों को लेकर अभिभावकों को हो रही परेशानी को दूर करने में गंभीर नहीं दिखाई दे रहा है और इसके चलते बडी संख्या में छात्र स्कूलों में प्रवेश से वंचित है।
Created On :   1 May 2025 5:37 PM IST