- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- वाद-विवाद में कुल्हाडी से किया हमला
Panna News: वाद-विवाद में कुल्हाडी से किया हमला

- पन्ना जिले के सिमरिया थाना के ग्राम हीरापुर
- वाद-विवाद में कुल्हाडी से किया हमला
Panna News: पन्ना जिले के सिमरिया थाना के ग्राम हीरापुर में हुए वाद-विवाद में कुल्हाड़ी से हमला किए जाने की घटना सामने आई है। आहत एवं फरियादी सौखीलाल पिता बारिका चौधरी उम्र ३५ वर्ष निवासी हीरापुर ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि १८ मई को रात करीब ०९ बजे घर के सामने बैठा था तभी मोहल्ले के गिल्ला अहिरवार का पुत्र रामखिलावन अहिरवार आकर बोला कि दंदी अहिरवार के घर में तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल नहीं होना है तो मैंने कहा कि हमारा व्यवहार दंदी से चलता है और हम जायेगें हमें कोई नहीं रोक सकता।
मेरी इसी बात को सुनकर रामखिलवान गालियां देने लगा। इस दौरान उसका पिता गिल्ला अहिरवार तथा भारत अहिरवार भी वहां पहुंच गए और तीनों गालियां देने लगे मना किया तो रामखिलवान अपने घर से हाथ में कुल्हाडी लेकर आया और मुझ पर कुल्हाडी से हमला किया। मैंने बचाव किया तो कुल्हाडी बाये हांथ की भौंह में लगी कटकर खून बहने लगा तभी मोहल्ले का जागेश्वर चौधरी बचाने आया तो रामखिलवान ने उसको भी कुल्हाडी से मारी जो जागेश्वर के बांये हाथ की कलाई में लगी। वहां पर मौजूद दंदी अहिरवार व सोनी अहिरवार ने बीच-बचाव किया तब गिल्ला अहिरवार रामखिलवान अहिरवार वहा से चले गए जो जाते समय कह रहे थे आज तो बच गया यदि दोबारा मिला तो जान से खत्म कर दूंगा। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
Created On :   21 May 2025 12:48 PM IST