- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मजदूरी के रूपए मांगने पर लाठी-डण्डे...
Panna News: मजदूरी के रूपए मांगने पर लाठी-डण्डे से मारपीट
- देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र के ग्राम रंजोरपुरा में
- मजदूरी के रूपए मांगने पर लाठी-डण्डे से मारपीट
Panna News: देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र के ग्राम रंजोरपुरा में एक ६० वर्षीय मजदूर द्वारा मजदूरी के रूपए मांगे जाने पर मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादी गुलजारी पिता स्वर्गीय हीरालाल कुशवाहा उम्र ६० वर्ष निवासी रंजोरपुरा द्वारा घटना विवाद को लेकर थाने में रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि दिनांक २७ नवम्बर की शाम ०६ बजे घर के बाहर बैठा था तभी मोहल्ले के ज्ञान सिंह यादव, सुरेश द्विवेदी मेरे घर के सामने से निकल रहे थे तो मैंने ज्ञान सिंह यादव से अपनी पहले की बकाया मजदूरी के रूपए मांगे तो ज्ञान सिंह गालियां देने लगा मना किया तो सुरेश द्विवेदी और ज्ञान सिंह यादव द्वारा लाठी-डण्डे से मारपीट की गई जिससे माथे, कंधे, दाहिने पैर के पंजे में चोटें आईं हैं। दोनों जाते समय कह रहे थे कि अगर दोबारा रूपए मांगे तो जान से खत्म कर दूंगा। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा बीएनएस की धारा 296, 115(2), 35१(2), 3(5) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
यह भी पढ़े -एसडीएम के निरीक्षण के बाद भी १० रूपए प्रति बोरी अधिक मूल्य पर बेंची जा रही किसानों को खाद
Created On :   29 Nov 2024 11:21 AM IST