- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- भाई पर लाठी से हमला कर किया...
Panna News: भाई पर लाठी से हमला कर किया लहुलुहान

- पन्ना शहर के इन्द्रपुरी कालोनी में
- भाई पर लाठी से हमला कर किया लहुलुहान
Panna News: पन्ना शहर के इन्द्रपुरी कालोनी में आपसी वाद-विवाद के दौरान छोटे भाई द्वारा बडे के साथ लाठी से हमला करते हुए मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। आहत के सिर में लाठी लगने से खून निकल आया लहुलुहान हो गया। घटना के संबंध में मारपीट से घायल हुए विजय भाट पिता धरमदास भाट उम्र ३५ वर्ष निवासी इन्द्रपुरी कालोनी पन्ना की पत्नी ममता भाट द्वारा सिविल लाइन चौकी पन्ना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए घटना के संबंध में पुलिस को बताया कि दिनांक २३ मई को रात को करीब १० बजे मैं मेरा पति व बच्चे घर पर थे तभी सल्लू भाट आया और बोला कि तुमने बकरी वाले कमरे में सामान क्यों रखा और इसी बात पर विवाद करते हुए गालियां देने लगा तब मेरे पति विजय भाट ने मना किया तो देवर सल्लू भाट अपने कमरे से हंसिया से बंधी लाठिया लेकर आया और लठिया मारी जो सिर में लगी खून निकल आया। दूसरी लाठी हाथ के पंजे में मारी उसी दौरान पडोस में रहने वाले ने आकर बीच-बचाव किया तब सल्लू अपने कमरे में चला गया और जाते समय कह रहा था कि अगली बार मुझसे उलझोगे तो जान से खत्म कर दूंगा। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी सल्लू के विरूद्ध बीएनएस की धाराओं २९६, ११८(१), ११५(२), ३५१(२) के तहत मामला पंजीबद्ध करके विवेचना मे लिया है।
Created On :   26 May 2025 2:45 PM IST