- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सिविल डिफेंस वालेंटियर मुस्तैद रहकर...
Panna News: सिविल डिफेंस वालेंटियर मुस्तैद रहकर सक्षमता से करें दायित्वों का निर्वहन: कलेक्टर

- शासन के निर्देशानुसार पन्ना में सिविल डिफेंस वालेंटियर्स का प्रशिक्षण प्रारंभ
- सिविल डिफेंस वालेंटियर मुस्तैद रहकर सक्षमता से करें दायित्वों का निर्वहन: कलेक्टर
Panna News: शासन के निर्देशानुसार पन्ना जिले में भी किसी भी आकस्मिक आपदा एवं घटना में नागरिक सुरक्षा के लिए मंगलवार से सिविल डिफेंस वालेंटियर्स का प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है। कलेक्टर सुरेश कुमार ने स्थानीय टाउन हॉल में प्रशिक्षण का शुभांरभ किया और सभी सिविल डिफेंस वालेंटियर्स से मुस्तैद रहकर सक्षमता के साथ सामाजिक व देश हित में अपने दायित्वों का निर्वहन करने की अपेक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों की जीवन रक्षा के लिए पंजीयन कराने वाले वालेंटियर्स की सराहना कर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा पर जनता की सहायता के लिए 12 प्रकार की सेवाओं में तैनाती के लिए सदैव तैयार रहें। किसी भी आपदा राहत कार्य में वालेंटियर्स की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। आम नागरिकों की मदद के लिए इस नि:स्वार्थ सेवा का निर्वहन सामाजिक सरोकार निभाने में भी अहम भूमिका निभाता है। किसी भी आपदा में स्थानीय प्रशासन और एनसीसी, एनएसएस एवं पुलिस की सहायता से स्थानीय संसाधनों का उपयोग कर जोश व जुनून के साथ जनहित में सेवा देने की अपेक्षा की। इस दौरान बेहतर तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करने का आग्रह भी किया गया।
जिला सेनानी होमगार्ड शालिवाहन पाण्डेय ने वालेंटियर्स को नागरिक सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराते हुए कहा कि देश में 28 मई 1968 से नागरिक सुरक्षा अधिनियम प्रभावी है। शिक्षित व सजग एवं साहस के साथ धैर्यवान रहकर किसी भी आपदा में वालेंटियर्स अलग-अलग सेवाओं के माध्यम से नागरिक सुरक्षा के उपाय करते हैं। इस कार्य से देश के लिए कुछ करने और सीखने का अवसर भी प्राप्त होता है। प्लाटून कमाण्डर सत्यपाल जैन ने प्रशिक्षण के दौरान राहत व बचाव कार्य के संबंध में आवश्यक बारीकियों से अवगत कराया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा भी मानव जीवन रक्षा के लिए व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी, सीएमओ शशिकपूर गढपाले एवं परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार भी उपस्थित रहे।
Created On :   14 May 2025 2:16 PM IST