- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- रैपुरा कस्बा में फैलता नशे का जाल,...
Panna News: रैपुरा कस्बा में फैलता नशे का जाल, गुमटियों में खुलेआम बेंचा जा रहा मादक पदार्थ गांजा

- रैपुरा कस्बा में फैलता नशे का जाल
- गुमटियों में खुलेआम बेंचा जा रहा मादक पदार्थ गांजा
- युवा पीढी हो रही लत का शिकार, पुलिस व जिम्मेदार मौन
Panna News: कस्बे में नशे का कारोबार लगातार फल-फूल रहा है। कस्बे की गुमटियों और छोटी चाय पान की दुकानों पर खुलेआम गांजा बिक रहा है। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि इसकी चपेट में अब कस्बे और आसपास के गांवों के युवा तेजी से गिरफ्त में आ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां चाय-पान की गुमटियों पर गांजे के छोटे पैकेट उपलब्ध हैं। दुकानदारों के इशारे पर युवा आसानी से गांजा खरीद लेते हैं और वहीं पास ही बैठकर उसका सेवन करने लगते हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार गांजा एक प्रतिबंधित मादक पदार्थ है गांजे की लत मानसिक और शारीरिक दोनों स्तरों पर खतरनाक है। यह न केवल करियर और भविष्य को चौपट करता है बल्कि अपराध को भी जन्म देता है।
आखिर कहां से मिलता है गांजा, कार्रवाई न होना बडा सवाल
छोटी दुकानों में उपलब्ध हो रहीं गांजे की पुडिया के पीछे के सप्लायर कौन हैं कहां से यह उपलब्ध कराया जाता है और इन पर कार्यवाही क्यों नहीं होती यह बड़े सवाल है। रैपुरा क्षेत्र में बिक रहे गांजे की मात्रा के अनुसार यहां इसे उगाया नहीं जाता इसका सीधा तात्पर्य है कि कहीं बाहर से इसकी खेप आती है जो दुकानों में पहुंचाई जाती है फिर इसके बाद ग्राहकों तक इसके पहुंचाया जाता है परंतु आज तक रैपुरा क्षेत्र में सप्लाई करने वालों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
इनका कहना है
अगर हमें ऐसी कोई सूचना मिलती है तो हमें नशे का कारोबार करने वालों पर सख्त कार्रवाई करेंगे।
संतोष यादव, थाना प्रभारी रैपुरा
Created On :   5 Sept 2025 1:24 PM IST