- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सुगरहां ग्राम पंचायत में सरपंच अपनी...
Panna News: सुगरहां ग्राम पंचायत में सरपंच अपनी मजी से नहीं कर सकती कोई कार्य

- सुगरहां ग्राम पंचायत में सरपंच अपनी मजी से नहीं कर सकती कोई कार्य
- ग्राम पंचायत दबंगों के कब्जे में
Panna News: जनपद पंचायत गुनौर अंतर्गत सुगरहां ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती खिली बाई रजक द्वारा ग्रामवासियों के निजी कार्यों में हस्ताक्षर करने से साफ इनकार करने का मामला सामने आया है। सरपंच द्वारा जमीन बंटवारे, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर न करने से ग्रामीण खासे परेशान हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच श्रीमती खिली बाई रजक यह कहकर हस्ताक्षर करने से मना कर रही हैं कि वह गांव के एक दबंग व्यक्ति के कहने पर ही हस्ताक्षर करेंगी और पंचायत की मुहर भी उनके घर पर रखी हुई है। इस संबंध में एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें सरपंच स्वयं यह स्वीकार करती हुई नजर आ रही हैं कि वह किसी और के बस में हैं और जब उन्हें आदेश मिलेगा तभी वह हस्ताक्षर करेंगी।
वीडियो में उन्हें यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि वह मजबूर हैं। सरपंच के इस रवैये से ग्राम पंचायत के निवासियों को अपने आवश्यक कार्य करवाने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जमीन के बंटवारे अटके हुए हैं और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र न मिलने से लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में भी परेशानी आ रही है। ग्रामीणों ने इस मामले में उच्च अधिकारियों से हस्तक्षेप करने और सरपंच की मनमानी पर लगाम लगाने की मांग की है जिससे उन्हें अपने मूलभूत अधिकारों से वंचित न होना पड़े। यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि प्रशासन इस गंभीर मामले पर क्या कार्रवाई करता है और कब तक सुगरहां ग्राम पंचायत के निवासियों को इस परेशानी से मुक्ति मिलती है।
इनका कहना है
मैं अभी गुनौर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भेजता हूँ। सरपंच की सील ऐसे कोई नहीं रख सकता है कल के दिन वित्तीय अनियमितता भी हो सकती हैं जांच कराई जाकर कार्यवाही की जाएगी। मैंने वीडियो भी देखा है।
उमराव सिंह मरावी
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना
Created On :   14 May 2025 2:56 PM IST