Panna News: जमुनहाई खुर्द-कोढनपुरा सड़क बदहाल, ग्रामीण परेशान, कलेक्टर से की मरम्मत की मांग

जमुनहाई खुर्द-कोढनपुरा सड़क बदहाल, ग्रामीण परेशान, कलेक्टर से की मरम्मत की मांग
  • जमुनहाई खुर्द-कोढनपुरा सड़क बदहाल, ग्रामीण परेशान
  • कलेक्टर से की मरम्मत की मांग

Panna News: पन्ना जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले जमुनहाई खुर्द कोढनपुरा सडक़ मार्ग की हालत इन दिनों बेहद ही दयनीय बनी हुई है। करीब पांच वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री सडक़ योजना के तहत निर्मित यह सडक़ अब बड़े-बड़े गढ्ढों और दलदल में तब्दील हो चुकी है। जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह ग्राम पंचायत जिला मुख्यालय से बिल्कुल सटी हुई है बावजूद इसके सडक़ की बदहाली ने यहां के लोगों का जीवन मुश्किल कर दिया है। सडक़ मार्ग की खस्ताहालत के चलते स्कूली बच्चों को विद्यालय पहुंचने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं स्थानीय निवासियों को भी आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे गंभीर समस्या तब उत्पन्न होती है जब किसी व्यक्ति की तबीयत अचानक बिगड़ जाती है क्योंकि इस खराब सडक़ के कारण आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस भी गांव तक नहीं पहुंच पाती है।

मंगलवार को एकलव्य सेवा के ब्लॉक अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर को सम्बोधित को एक शिकायती आवेदन पत्र अनुविभागीय दंडाधिकारी संजय नागवंशी को सौंपा। ग्रामीणों ने जमुनहाई खुर्द-कोढनपुरा सडक़ मार्ग का तत्काल मुरमीकरण और मरम्मत कराए जाने की जोरदार मांग की। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रशासन उनकी इस गंभीर समस्या पर तत्काल ध्यान देगा और सडक़ की स्थिति में सुधार किया जाएगा। जिससे उन्हें दैनिक जीवन में आ रही कठिनाइयों से मुक्ति मिल सके। आवेदन सौंपने वालों में एकलव्य सेना अध्यक्ष जयराम यादव, आदिवासी विकास परिषद अध्यक्ष देवू गौड़, रामप्रसाद वर्मा, राजाबाबू पटेल, कुलदीप यादव, राहुल रजक, नरेश गौड, जागेन्द्र यादव, राजा दहायत, सुखेन्द्र यादव, राजकुमार आदिवासी तिलक सिंह यादव, नत्थू रजक, राम सिंह यादव, देशराज सिंह लोधी शामिल रहे।

Created On :   2 July 2025 1:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story