- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- लाइनस टाइगर सफारी क्लब ने मनाया...
Panna News: लाइनस टाइगर सफारी क्लब ने मनाया मजदूर दिवस पखवाडा

- लाइनस क्लब हमेशा से असहाय एवं जरूरतमंद लोगों का सहयोग करता चला आ रहा
- लाइनस टाइगर सफारी क्लब ने मनाया मजदूर दिवस पखवाडा
Panna News: लाइनस क्लब हमेशा से असहाय एवं जरूरतमंद लोगों का सहयोग करता चला आ रहा है। मजदूर दिवस पखवाडा के उपलक्ष्य में श्री प्राणनाथ मंदिर के पास लाइनस टाइगर सफारी क्लब के द्वारा कार्यक्रम रखा गया। दिनभर तपती हुई धूप में मजदूर काम करते हैं गर्मी शांत करने के लिए मजदूरों को ठंडाई कोल्ड ड्रिंक पिलाया और खीर मिठाई खिलाकर मजदूर दिवस मनाया व लफड़ से बचने के लिए सभी मजदूरों के लिए गमछा और पैरों में पहनने के लिए चप्पल भी वितरित की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित क्लब की अध्यक्ष जय श्री वर्मा, सचिव श्रीमती उर्मिला खरया, कोषाध्यक्ष रचना सिंह, कल्पना यादव, नीतू शर्मा, अंजना खरे, रश्मि त्रिपाठी, दिव्या जैन, कीर्ति ओझा, अमित केसरवानी, पूनम यादव, रीना शर्मा, अरुण लता शर्मा, मीना यादव, ऊषा शर्मा, सुमन गुप्ता, संध्या धुरिया, आशा सोनी, रितु यादव, उमा पाठक, अनुज यादव आदि उपस्थित रहीं।
Created On :   14 May 2025 2:53 PM IST