- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- श्री जुगल किशोर जी मंदिर में रेलिंग...
Panna News: श्री जुगल किशोर जी मंदिर में रेलिंग लगाने का विरोध, दर्शनार्थियों को हो रही परेशानी

- श्री जुगल किशोर जी मंदिर में रेलिंग लगाने का विरोध
- दर्शनार्थियों को हो रही परेशानी
Panna News: ऐतिहासिक श्री जुगल किशोर जी मंदिर में प्रशासन द्वारा हाल ही में लगाई गई स्टील की रेलिंग का स्थानीय भक्तों और दर्शनार्थियों द्वारा कड़ा विरोध किया जा रहा है। भक्तों का कहना है कि इस रेलिंग के कारण दर्शन और परिक्रमा में बाधा आ रही है जिससे उन्हें असुविधा हो रही है। सोमवार सुबह ०7 बजे के दर्शन के बाद नियमित रूप से मंदिर जाने वाले भक्तों ने इस मुद्दे को उठाया और जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।
दर्शन और परिक्रमा में बाधा
दैनिक दर्शनार्थी दशरथ सिंह यादव ने बताया कि श्री जुगल किशोर जी का मंदिर अत्यंत प्रसिद्ध है लेकिन इसका परिसर काफी छोटा है। ऐसे में रेलिंग लगने से श्रद्धालुओं को भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि पहले भक्त आसानी से भगवान के दर्शन कर पाते थे लेकिन अब रेलिंग के कारण भीड़ बढ़ रही है और दर्शनों में समस्या आ रही है। श्री यादव ने यह भी बताया कि इस नई व्यवस्था से मंदिर की परिक्रमा भी बंद हो गई है जो कि धार्मिक परंपराओं के खिलाफ है। उन्होंने मांग की है कि भगवान के दर्शन पहले की तरह स्वतंत्र तरीके से होने चाहिए और जिला प्रशासन को यह रेलिंग तुरंत हटवानी चाहिए।
बढ़ती भीड़ और छोटी जगह
वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील खरे ने भी इस फैसले पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि इस मंदिर में प्रतिदिन 5 से 10 हजार स्थानीय और बाहरी श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। जगह पहले से ही छोटी होने के कारण भीड़ को संभालना मुश्किल होता है और अब रेलिंग ने इस समस्या को और बढ़ा दिया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भक्तों की आस्था और सुविधा का ध्यान रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है।
पूर्व मंत्री ने भी जताई आपत्ति
इस मुद्दे पर पहले भी विरोध की आवाज उठ चुकी है। दो दिन पहले ही प्रदेश शासन की पूर्व मंत्री सुश्री कुसुम सिंह महदेले ने भी प्रेस को बयान जारी कर इस रेलिंग पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी। उन्होंने प्रशासन से इस पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया था। भक्तों का कहना है कि यह धार्मिक आस्था का विषय है और प्रशासन को इसे गंभीरता से लेना चाहिए।
Created On :   19 Aug 2025 12:58 PM IST