Panna News: अपह्रत नाबालिक बालिका को पुलिस ने किया दस्तयाब

अपह्रत नाबालिक बालिका को पुलिस ने किया दस्तयाब
  • अपह्रत नाबालिक बालिका को पुलिस ने किया दस्तयाब
  • मामले का आरोपी भी नाबालिक
  • भेजा गया बाल संप्रेषण गृह छतरपुर

Panna News: थाना गुनौर में एक फरियादी द्वारा २९ अप्रैल २०२५ को रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिसमें उसने बताया कि उसकी नाबालिक लडकी पडोस में बनीं किराना दुकान में सामान लेने का कहकर गई थी और तभी से वापिस नहीं लौटी है। उसकी नाबालिक लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर कर कहीं ले गया है। जिस पर फरियादी सूचना पर थाना गुनौर में धारा १३७(२) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को इससे अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थेाटा के निर्देशन में थाना स्तर पर थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। सूचना प्राप्ति के तत्काल बाद से बालिका को खोजने के यथासंभव प्रयास किए गए जिसके फलस्वरुप अपहृत नाबालिक बालिका को दस्तयाब करने में सफलता हासिल कर ली गई है। बालिका ने अपने कथन में बताया कि एक विधि विरुद्ध बालक के द्वारा उसे शादी का प्रलोभन देकर गलत कार्य करने जैसे आरोप लगाए गए। जिससे प्रकरण में संबंधित गंभीर धाराओं का इजाफा किया गया व आरोपी विधि विरुद्ध बालक को पुलिस के द्वारा अभिरक्षा में ले लिया गया है। न्यायालय के आदेश से आरोपी विधि विरुद्ध बालक को बाल संप्रेषण गृह छतरपुर में भेज दिया गया है। बालिका के वापिस प्राप्त होने पर बालिका के परिजनों के द्वारा पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस कार्यवाही में उप निरीक्षक जे.पी. अहिरवार थाना गुनौर, आरक्षक देवराज पटेल, महिला आरक्षक मोनिका सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Created On :   9 May 2025 5:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story