- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- लीनेस क्लब द्वारा वितरित की गई...
Panna News: लीनेस क्लब द्वारा वितरित की गई पठन-पाठन सामग्री

- लीनेस क्लब पन्ना समाज कल्याण का कार्य करते आ रहा
- लीनेस क्लब द्वारा वितरित की गई पठन-पाठन सामग्री
Panna News: ऑल इण्डिया लीनेस क्लब पन्ना विगत कई वर्षो से नगर में समाज कल्याण का कार्य करते आ रहा है। क्लब की चेयरपर्सन साधना पाटकर द्वारा चाइल्ड वेल्फेयर के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से की गई। इस दौरान प्राथमिक शाला के सभी बच्चों को लिखने हेतु कॉपी, कलर, पेन, पेंसिल एवं बिस्किट का वितरण किया गया। चेयरपर्सन साधना पाटकर ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि शिक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है और शिक्षा इसलिए जरूरी है क्योंकि यह व्यक्तिगत विकास के साथ-साथ समाज और राष्ट्र की प्रगति का आधार है।
शिक्षा तर्कसंगत सोच, समस्या-समाधान क्षमता और नैतिक मूल्यों का विकास करती है जिससे व्यक्ति आत्मनिर्भर बनता है। यह अच्छी स्वास्थ्य आदतें बनाने, वित्तीय स्थिरता प्राप्त करने और समाज में एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में भूमिका निभाने में मदद करती है। सभी बच्चे पठन सामाग्री पाकर बहुत प्रसन्न हुए। इस दौरान क्लब की अध्यक्ष शालिनी जायसवाल, सचिव शशिवाला त्रिपाठी कोषाध्यक्ष अंजलि सिंह, चेयरपर्सन साधना पाटकर, सुनीता गुप्ता, मनीषा दीक्षित, कुमकुम राजे, राखी पाटकर माइक्रो चेयरपर्सन वर्षा बुंदेला, शिखा पाण्डेय, रचना पाटकर, निधि पटेरिया, माला जैन, डॉ. भारती खरे, आरती खरे, स्वीटी सिंह चौहान, प्रियंका शिवहरे, संगीता राय, अमिता तिवारी, संजू ठाकुर, डॉ. जागृति सिंह, अंजली गोस्वामी, आरति शिवहरे, ऊषा मिश्रा, स्मिता पाठक, वर्षा जैन, कृति शर्मा व श्वेता गुप्ता उपस्थित रहीं।
Created On :   11 Sept 2025 2:08 PM IST