Panna News: पन्ना टाइगर रिजर्व के सेवानिवृत्त वनपाल हरिशंकर बाजपेई का निधन

पन्ना टाइगर रिजर्व के सेवानिवृत्त वनपाल हरिशंकर बाजपेई का निधन
  • 30 अगस्त 2025 को छतरपुर जिला चिकित्सालय में
  • पन्ना टाइगर रिजर्व के सेवानिवृत्त वनपाल हरिशंकर बाजपेई का निधन

Panna News: पन्ना टाइगर रिजर्व के सेवानिवृत्त वनपाल हरिशंकर बाजपेई उम्र 71 वर्ष का शनिवार 30 अगस्त 2025 को छतरपुर जिला चिकित्सालय में निधन हो गया। वह मूल रूप से अजयगढ़ तहसील के ग्राम पडऱहा निवासी थे लेकिन लंबे समय से परिवार सहित छतरपुर जिले के चंद्रनगर में निवास कर रहे थे। श्री बाजपेई ने लगभग 35 वर्षों तक वन विभाग में सेवाएं दीं। वर्ष 2010 में ड्यूटी के दौरान हिनौता परिक्षेत्र में तैनाती के समय हाथी के हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उपचार के बाद स्वस्थ होने पर उन्होंने पुन: सेवा जारी रखी।

ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करते हुए वह 31 जुलाई 2014 को पन्ना टाइगर रिजर्व से सेवानिवृत्त हुए। उनका अंतिम संस्कार रविवार 31 अगस्त 2025 को छतरपुर जिले के चंद्रनगर स्थित मुक्तिधाम में किया गया। इस दौरान उनके ज्येष्ठ पुत्र पुरूषोत्तम उर्फ भोले बाजपेई ने उन्हें मुखाग्नि दी। श्री बाजपेई अपने पीछे पत्नि श्रीमती विमला बाजपेई, पुत्र पुरषोत्तम उर्फ भोले वाजपेई, रवि बाजपेयी शिक्षक, राजेन्द्र बाजपेई पंचायत सचिव व विवाहित पुत्रियां रचना पाठक एवं अंजू गंगेले सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

Created On :   1 Sept 2025 1:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story