- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- रॉयल पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम...
Panna News: रॉयल पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट, कक्षा १०वीं का ९२ प्रतिशत व १२वीं का ९५ प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

- रॉयल पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट
- कक्षा १०वीं का ९२ प्रतिशत व १२वीं का ९५ प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम
Panna News: माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड भोपाल द्वारा मंगलवार को जारी किए गए नतीजों में पन्ना शहर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था रायल पब्लिक हायर सेकेण्डरी विद्यालय का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। जिसमें कक्षा १०वीं का ९२ प्रतिशत व १२वीं का ९५ प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। कक्षा १०वीं में शिवा पाण्डेय ने ९२.८ प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान, नमन कुमार गुप्ता ने ९१.८ प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान व शिवांस द्विवेदी ने ८७.२ प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह कक्षा १२वीं में विज्ञान संकाय में पलक गोस्वामी ने ९४.६ प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान, पूर्वी पटैरिया ने ९२.२ प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान व प्रिन्सी पाण्डेय ने ९१.८ प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान अंबिका साहू ९०.६ प्रतिशत, बृजेश कुमार दुबे ८७.३ प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान पर माही शिवहरे व आदर्श विश्वकर्मा संयुक्त रूप से ८६ प्रतिशत पर रहे। उक्त समस्त छात्र-छात्राओं की इस शानदार सफलता पर विद्यालय प्राचार्य सुनील कुमार गुरू, श्रीमती सिम्मी गुरू व समस्त शिक्षक व शिक्षिकाओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी के उज्जल भविष्य की कामना की है।
Created On :   8 May 2025 6:06 PM IST