Panna News: स्कूल का रास्ता बंद, अजयगढ़ के कल्याणपुर में बच्चों की पढ़ाई पर संकट

स्कूल का रास्ता बंद, अजयगढ़ के कल्याणपुर में बच्चों की पढ़ाई पर संकट
  • स्कूल का रास्ता बंद
  • अजयगढ़ के कल्याणपुर में बच्चों की पढ़ाई पर संकट

Panna News: जिले की अजयगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम कल्याणपुर में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को एक गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गाँव के कुछ ग्रामीणों ने स्कूल की ओर जाने वाले रास्ते को लोहे की जाली लगाकर पूरी तरह से बंद कर दिया है जिससे करीब 50-60 बच्चों का भविष्य दांव पर लग गया है। यह घटना शिक्षा के अधिकार के खिलाफ एक बड़ा कदम है और स्थानीय प्रशासन की चुप्पी पर सवाल खड़े करती है।

समस्या की जड़

दरअसल प्राथमिक विद्यालय तक जाने का यह रास्ता कुछ ग्रामीणों के खेतों से होकर गुजरता है। बताया जाता है कि शुरुआत में खेत मालिकों ने इस रास्ते को लकड़ी के डंडे लगाकर अस्थाई रूप से बंद कर दिया था। इस बात की जानकारी जब ग्राम पंचायत को मिली तो उनके हस्तक्षेप के बाद लकड़ी के डंडे हटा दिए गए और रास्ता फिर से खुल गया था। गाँव के लोगों और स्कूल प्रबंधन ने राहत की साँस ली थी लेकिन उनकी यह खुशी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई।

लोहे की जाली से बंद हुआ रास्ता

ग्राम पंचायत के हस्तक्षेप के बाद भी खेत मालिकों ने अपनी मनमानी जारी रखी। कुछ दिन पहले ही उन्होंने इस रास्ते को फिर से बंद कर दिया लेकिन इस बार लकड़ी के बजाय लोहे की एक बड़ी जाली लगा दी। इस जाली को इस तरह से बनाया गया है कि इसे पार करना बच्चों के लिए लगभग नामुमकिन है। इसके कारण पिछले कई दिनों से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। एक अभिभावक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया पहले तो लकड़ी की जाली थी जिसे हम लोग किसी तरह हटाकर बच्चों को स्कूल भेज देते थे लेकिन अब लोहे की जाली लगा दी गई है। इसे हटाना बहुत मुश्किल है हमारे बच्चों की पढ़ाई बंद हो गई है और हमें समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें।

प्रशासन की अनदेखी पर सवाल

स्थानीय ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर कई बार प्रशासन से गुहार लगाई है लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। शिक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन की चुप्पी बच्चों के भविष्य को खतरे में डाल रही है। यह रास्ता दशकों से इस्तेमाल में है और ग्रामीणों का मानना है कि यह कोई निजी रास्ता नहीं है बल्कि एक सार्वजनिक मार्ग है। ग्राम पंचायत के सरपंच ने बताया हमने इस समस्या को सुलझाने की पूरी कोशिश की थी और खेत मालिकों से बात भी की थी लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हैं। हमने इस मामले की जानकारी तहसील प्रशासन को दे दी है और उनसे निवेदन किया है कि वह इस पर तुरंत कार्रवाई करें जिससे बच्चों की पढ़ाई दोबारा शुरू हो सके।

शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21.। के तहत 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार सुनिश्चित किया गया है लेकिन कल्याणपुर गाँव में बच्चों के साथ जो हो रहा है वह सीधे तौर पर इस अधिकार का उल्लंघन है। बच्चों के लिए शिक्षा तक पहुँच सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है और इस मामले में सरकार का हस्तक्षेप बहुत जरूरी हो गया है।

इनका कहना है

स्कूल जो बना है वह शासकीय जगह पर बना है लेकिन उसके लिए सडक़ नहीं है करीब 70 से 80 फीट जमीन प्राइवेट है। अभी कुछ समय पूर्व इसकी नाप-जोख हुई थी जिसमें कुछ भी विसंगतिया होने के कारण वहां पर जिसका खेत है उसके द्वारा जाली लगाकर उसको बंद कर दिया है तहसीलदार के स्तर से यह मामला निपटेगा मेरे द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है।

नंदपाल लोधी

प्रभारी बीईओ अजयगढ़ जिला पन्ना

पटवारी व आरआई को मौके पर जाकर रास्ता खुलवा दिया गया था लेकिन अभी मुझे जानकारी प्राप्त हुई है कि जाली से पुन: रास्ता बंद कर दिया गया है हमने सीईओ को मौखिक रूप से एवं थाना प्रभारी को लिखित रूप से इसकी जानकारी दे दी है जल्द से जल्द उचित कार्यवाही की जावेगी।

श्रीमती बबीता रामबाबू गौतम

सरपंच ग्राम पंचायत कीरतपुर जपं अजयगढ़

Created On :   4 Sept 2025 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story