- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- संदीपनी शासकीय उ.मा. विद्यालय में...
Panna News: संदीपनी शासकीय उ.मा. विद्यालय में समर कैम्प का हुआ समापन

- संदीपनी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ककरहटी
- संदीपनी शासकीय उ.मा. विद्यालय में समर कैम्प का हुआ समापन
Panna News: संदीपनी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ककरहटीसंदीपनी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ककरहटीमें पिछले एक मई से चल रहे समर कैम्प का समापन कार्यक्रम समाजसेवी कैलाश त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य व प्राचार्य श्रीमती इंदिरा राजे बुंदेला की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना कैलाश त्रिपाठी व प्राचार्य श्रीमती इंदिरा राजे बुंदेला ने की। साथ मेें छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की संगीतमयी वंदना प्रस्तुत की गई। ०१ मई से आयोजित समर कैंप में बच्चों को गायन वादन, नृत्य, पेटिंग, योग, खेलकूंद, स्पोकन इंग्लिश जैसी आदि विधाओं मे प्रशिक्षित किया गया। जिसको बच्चों ने समापन कार्यक्रम में प्रस्तुत किया। अभिवावकों एवं मुख्य अतिथि ने बच्चों द्बारा वनाई गईं आर्ट, पेटिंग आदि का अवलोकन भी किया। समर कैंप के उद्देश्य पर प्राचार्य श्रीमती इंदिरा राजे बुन्देला व कैलाश त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन दिया।
विद्यालय का शत-प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम
हाल ही में घोषित परीक्षा परिणाम में दसवीं में विद्यालय के छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। वहीं बारहवीं में 97 प्रतिशत रहा। तीस से अधिक बच्चों को शासन द्बारा जिस तरह से पिछले सत्रों में स्कूटी व लेपटॉप से नवाजा गया था उसी तरह इस बार भी नवाजा जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार से उमेश विश्वकर्मा, सन्दीप मिश्रा, के.एल. वर्मा, राम खिलावन कुशवाहा, राशि शर्मा, श्रुति यादव, रजनीकांत सैनी, शैलेन्द्र वाल्मीक ने अहम भूमिका निभाई। समापन समारोह कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक राम शंकर दुबे ने किया। समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्राचार्य व मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किये गये।
Created On :   17 May 2025 12:55 PM IST