Panna News: राजपूत बागरी के जाति प्रमाण पत्र पर रोक लगाने युवा संघ ने सौंपा ज्ञापन

राजपूत बागरी के जाति प्रमाण पत्र पर रोक लगाने युवा संघ ने सौंपा ज्ञापन
  • आनुसुचित जाति जनजाति पिछडा वर्ग युवा संघ
  • राजपूत बागरी के जाति प्रमाण पत्र पर रोक लगाने युवा संघ ने सौंपा ज्ञापन

Panna News: आनुसुचित जाति जनजाति पिछडा वर्ग युवा संघ के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष जीतेन्द्र सिहं जाटव, ओबीसी महासभा के अध्यक्ष शंकर पटैल के द्वारा आज गुनौर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में लेख किया गया है कि पन्ना में बागरी कहलाने वाले व्यक्ति समान्य वर्ग के है और यह ठाकुर, राजपूत जाति के लोग है इनका मुख्य व्यवसाय खेती है। इनकी संख्या आबादी के हिसाब से काफी कम है जिन गांव में यह लोग रहते हैं इनके पास बडी संख्या में कृषि भूमि है। आजादी के पहले से इनके पास 20 से लेकर 100 एकड तक के भू-स्वामी के पट्टे हैं और आर्थिक रूप से मजबूत हैं। इतनी कृषि भूमि केवल सामान्य वर्ग के किसानों के पास ही होती थी। यह लोग केवल बागरी उपनाम का फायदा उठा रहे है। अनुसुचित जाति का फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर लाभ ले रहे हंै। 1950 की स्थिति में पन्ना में रहने वाले बागरी समाज कें लोगों को अनुसूचित जाति की पा़त्रता नहीं हैं साथ ही आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा अपनी रिपोर्ट में भी माना है कि पन्ना में रहने वाले बागरी समाज के लोग अनुसूचित जाति की पात्रता नहीं रखते हंै।

मध्य प्रदेश सरकार और राज्य स्तरीय छानबीन समिति के भी स्पष्ट आदेश है। उसके बाद भी कई वर्षों सेे केवल आरक्षित जाति बागरी का उपनाम की समानता बस से राजपूत बागरी जाति के लोगों के जाति प्रमाण बनाए जाना असंवैधानिक है और गैर कानूनी है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 366(२४) के अंतर्गत अनुसूचित जाति को परिभाषित किया गया है। गलत तरीके से जाति प्रमाण पत्र बनवाकर राजपूत बागरी समाज के लोग बडे पैमाने पर शासकीय नौकरियां कर रहे हैं। युवा संघ ने मांग कीहै कि तत्काल राजपूत बागरी समाज के जाति प्रमाण पत्र बनाने पर रोक लगाई जाए नहीं तो युवा संघ बडा आंदोलन करने पर मजबूर होगा। अनुविभागिय अधिकारी गुनौर ने जानकारी दी गई कि उनके अनुविभाग में राजपूत बागरी समाज के जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाए जा रहे है। ज्ञापन सौंपने वालो में मुख्य रूप से धरवेन्द्र वर्मा, बसंत कोरी, भोला कुशवाहा जिला अध्यक्ष युवा संघ, अनिल वर्मा, करण अहिरवार, लवकुश पटेल, राजकुमार कुशवाहा, नीरज कोरी, महेश जीतू, रामसहन चौधरी, अजय, लोकेन्द्र वर्मा, अनिल वर्मा, भईया लाल चौधरी, बब्लू चौधरी, राघवेन्द्र चौधरी, प्रयाय प्रजापति सहित काफी संख्या में युवा शामिल हुए।

Created On :   17 May 2025 12:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story