Panna News: सीमावर्ती यूपी के जंगल में बदमाशों की हलचल, अलर्ट हुई पुलिस

सीमावर्ती यूपी के जंगल में बदमाशों की हलचल, अलर्ट हुई पुलिस
  • सीमावर्ती यूपी के जंगल में बदमाशों की हलचल, अलर्ट हुई पुलिस
  • जंगल में बदमाशों की तलाश के लिए चलाया जा रहा है सर्चिंग ऑपरेशन

Panna News: पन्ना जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सीमा क्षेत्र से सटे हुए उत्तर प्रदेश के जंगल में बदमाशों की हलचल सुनाई देने के बाद जिले में पुलिस की टीम अलर्ट हो गई है। पुलिस द्वारा बदमाशों की गतिविधियों को रोकने के लिए जंगल में व्यापक रूप से कांबिग गश्त अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस. थोटा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री वंदना चौहान और अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अजयगढ़ राजीव सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना बृजपुर और धरमपुर की संयुक्त पुलिस टीमों ने यह कार्रवाई की। यह अभियान विशेष रूप से थाना बृजपुर के पहाड़ीखेरा चौकी क्षेत्र के घने जंगलों और सीमावर्ती गांवों में केंद्रित रहा जो उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के कालिंजर और मध्य प्रदेश के सतना जिले के बरौंधा थाना क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है।

पुलिस टीमों ने जंगलों के भीतर तक सघन तलाशी अभियान चलाया और संभावित अपराधियों की खोजबीन की। इस दौरान पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी भ्रमण किया और स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने का आग्रह किया। पुलिस ने ग्रामीणों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और उन्हें सतर्क रहने, अफवाहों से बचने तथा पुलिस के साथ सहयोग करने का अनुरोध किया। सूचना तंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नंबर और थानों के हेल्पलाइन नंबर भी ग्रामीणों के साथ सांझा किए गए। पुलिस अधीक्षक पन्ना ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलने पर तुरंत नजदीकी पुलिस थाना, कंट्रोल रूम पन्ना या डायल 100 पर संपर्क करें। उन्होंने कहा कि नागरिकों की सतर्कता और सहयोग से ही एक सुरक्षित समाज का निर्माण संभव है।

Created On :   17 May 2025 12:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story