Panna News: प्रयागराज में सुशील वैभव को मिला गुफ्तगू अवार्ड

प्रयागराज में सुशील वैभव को मिला गुफ्तगू अवार्ड
  • प्रयागराज में १८ मई को आर्य कन्या डिग्री कॉलेज के सभागार में
  • प्रयागराज में सुशील वैभव को मिला गुफ्तगू अवार्ड

Panna News: प्रयागराज में १८ मई को आर्य कन्या डिग्री कॉलेज के सभागार में संस्था द्वारा साहित्य महोत्सव कवि सम्मेलन में पूरे देश से एकत्रित हुए। साहित्यकारों के मध्य पन्ना के सुप्रसिद्ध कवि साहित्यकार व्यंगकार सुशील खरे वैभव को गुफ्तगू अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुंबई के सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राजेंद्र गोपाल गुप्ता रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश क्षितिज शैलेंद्र एवं विशेष अतिथि न्यायाधीश अशोक कुमार गुप्ता रहे। जिन्होंने पन्ना के कवि व्यंग्यकार सुशील खरे वैभव की काव्यधर्मिता की सराहना करते हुए शाल श्रीफल, सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह के साथ गुफ्तगू अवार्ड से सम्मानित करते हुए श्री वैभव को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

संस्था अध्यक्ष इम्तियाज अहमद गाजी, उपाध्यक्ष सरदार मनमोहन सिंह तन्हा, श्रीमती मीना मोहन श्रीवास्तव ने भी सुशील खरे वैभव को बधाई दी। सम्मानित होकर पन्ना आने पर सुशील वैभव को पंडित उमादेव उपाध्याय, डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव, श्रीमती शारदा पाठक, एस. कुमार चनपुरिया, श्रीमती मंजू लता खरे, कृष्ण नारायण खरे, मनीष मिश्रा, संजय बडेरिया, राकेश शर्मा ने वैभव को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

Created On :   20 May 2025 1:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story