- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दिनदहाडे घर का ताला टूटा, घर में...
Panna News: दिनदहाडे घर का ताला टूटा, घर में हुई चोरी

- पवई थाना कस्बा मुख्यालय स्थित वार्ड क्रमांक ०१ में
- दिनदहाडे घर का ताला टूटा, घर में हुई चोरी
Panna News: पवई थाना कस्बा मुख्यालय स्थित वार्ड क्रमांक ०१ में घर का ताला तोडकर सोने-चांदी के जेवरो की चोरी होने की घटना वारदात सामने आई है। घटना की रिपोर्ट फरियादी सुदामा रजक पिता दरवारी रजक उम्र ५५ वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक १ पवई द्वारा थाने में दर्ज कराई गई है। फरियादी ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि दिनांक ०१ मई २०२५ को दिन मेें सुबह करीब ०७ बजे अपने मझले भाई के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने अपनी पत्नी मैदा बाई व बहू सुशीला के साथ चला गया था पत्नी व बहू ने जाते समय घर का ताला लगा दिया था। दोपहर करीब ०३ बजे घर आया और देखा घर का दरवाजा बंद था ताला टूटा हुआ था तो मैंने दरवाजा खोलकर देखा ताला पंलग पर रखा था एवं एक चद्दर की पेटी जमीन में खुली पडी थी और सामान व कपडे बिखरे पडे थे तब मैंने अपनी पत्नी को फोन से बताया कि घर में चोरी हो गई तब मेरी पत्नी मेंदा बाई और बड़ी बहू बेबी रजक तथा छोटी बहू रजक, बडा लडका दीपक रजक, छोटा लडका नीरज रजक और मोहल्ले के लोग आ गये थे।
मेरी पत्नी के जेवर पेटी में झुमकी एक सेट सोने की वजन लगभग आधा तौला, गले के दो हार सोने के एक का वजन लगभग आधा तौला, सोने का हार वजन लगभग 03 ग्राम, पायल चांदी की एक जोडी वजन 100 ग्राम, एक डोरा चांदी का वजन 500 ग्राम, दो अंगूठी चांदी की वजन आधा तौला कुल कीमत 57000 रुपये का कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा ताला तोडकर चोरी कर ले गया है। फरयादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध बीएनएस की धारा 331(3), 305 के तहत मामला कायम करके विवेचना में लिया गया है।
Created On :   3 May 2025 1:16 PM IST