- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में...
Panna News: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दिया गया प्रशस्त मोबाइल ऐप का प्रशिक्षण

- जनपद शिक्षा केन्द्र पवई के बीआरसी राजेश कुमार पटेल के निर्देशन
- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दिया गया प्रशस्त मोबाइल ऐप का प्रशिक्षण
Panna News: जनपद शिक्षा केन्द्र पवई के बीआरसी राजेश कुमार पटेल के निर्देशन व संकुल प्राचार्य सिमरिया हेतराम कुर्मी की संयोजन में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का चिन्हांकन एवं ट्रेकिंग करने हेतु प्रशस्त मोबाइल ऐप के माध्यम से जन शिक्षा केन्द्र सिमरिया व पुरैना के समस्त शासकीय हाई स्कूल, माध्यमिक शाला, प्राथमिक शाला के संस्था प्रमुखों का प्रशिक्षण शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिमरिया में आयोजित किया गया है। इस अवसर पर जनपद शिक्षा केन्द्र पवई से प्रशिक्षक जय सिंह ने सभी संस्था प्रमुखों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि शासन द्वारा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की योजना चलाई जा रही है। सभी अपने विद्यालय में ऐसे बच्चों को चिन्हित कर प्रशस्ति ऐप के माध्यम से उनकी फीडिंग ऑनलाइन कराकर उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान करने में सहयोग करें तथा उन्हें मुख्य धारा में शामिल करें।
इस अवसर पर साक्षरता समन्वयक पवई रमेश कुमार प्रजापति ने भी सभी संस्था प्रमुखों से कहा की सभी संस्था प्रमुख अपने-अपने ग्राम में असाक्षरों का सर्वे कर आगामी परीक्षा में उन्हें शामिल कर कर मुख्य धारा में सम्मिलित करने का प्रयास करें तथा आगामी ०8 सितंबर को विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर रैली निकालकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें। संकुल केंद्र सिमरिया में आयोजित कार्यक्रम सीएसी प्रदीप कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार कोरी, मुकेश कुमार द्विवेदी, रवि मालवीय, साक्षरता सह समन्वयक घनश्याम अग्रवाल सहित बडी संख्या में सकुल केन्द्र के सभी विद्यालय व संस्था प्रमुख उपस्थित रहे।
Created On :   4 Sept 2025 1:21 PM IST