- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- वैष्णव माता नशा मुक्ति केन्द्र...
Panna News: वैष्णव माता नशा मुक्ति केन्द्र द्वारा रैली निकालकर दिया गया नशा मुक्ति का संदेश

Panna News: सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग संचालनालय भोपाल के आदेशानुसार व उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के निर्देशानुसार वैष्णव माता नशा मुक्ति केन्द्र पन्ना में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 156वीं जयंती पर मद्य निषेध सप्ताह दिनांक 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर 2025 तक मनाया जाना है जिसके तहत चरणबद्ध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम दिवस छात्र-छात्राओं द्वारा नशा मुक्ति के लिए जनजागृति हेतु एक रैली निकाली गई। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा हांथों में बैनर पकडकर लोगों को बीडी, सिगरेट, तंबाकू व शराब सहित अन्य प्रकार के नशे से दूरी बनाने का संदेश दिया गया। नशा नाश की जड है जो कि सबसे पहले उस व्यक्ति के लिए फिर परिवार, समाज व देश के लिए घातक है।
नशा करने वाले व्यक्ति के साथ उसके परिवार का विकास रूक जाता है। इस दौरान नशे के दुष्परिणामों से संबधित विभिन्न चलचित्र प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्र-छात्राओं को दिखाये गये। इस दौरान संस्था की ओर से संस्था प्रभारी अविनाश पाण्डेय, सहायक प्राध्यापकगण राजकुमार सेन, मनोज गौर, अतुल पाण्डेय, अमित पाण्डेय, बृजकिशोर त्रिपाठी, भरत सिंह सिंगरौल, नरेन्द्र अहिरवार, महेन्द्र सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, पंकज पाण्डेय, भूपेन्द्र चौबे, मनोज जडिया, शिवम पाठक, गरिमा जैन, श्रद्धा सिंह, श्रीमती नितिका डनायक, शिभा सिंह सोलंकी, साधना साहू, नेहा सेन, सरिता अग्रवाल, मानसी ताम्रकार, रिचा तिवारी, गजेन्द्र, महेश, सविता, रेखा, उपस्थित रहीं।
Created On :   4 Oct 2025 2:48 PM IST