Panna News: आठ वर्ष पूर्व हुई जच्चा-बच्चा की मौत को लेकर सीएम को देंगे ज्ञापन

आठ वर्ष पूर्व हुई जच्चा-बच्चा की मौत को लेकर सीएम को देंगे ज्ञापन
  • गर्भवती महिला सपना चौरसिया
  • आठ वर्ष पूर्व हुई जच्चा-बच्चा की मौत को लेकर सीएम को देंगे ज्ञापन

Panna News: गर्भवती महिला सपना चौरसिया को ३१ अगस्त २०१७ को गुनौर अस्पताल में प्रसव पीडा के चलते भर्ती कराया गया था। जहां पर उसकी हालत गंभीर होने के बाद भी ड्यूटी डॉक्टर को सूचना नहीं दी गई थी और उसे जिला चिकित्सालय के रेफर कर दिया गया था। जिस पूरे मामले की शिकायत मृतिका के भाई धीरेन्द्र चौरसिया द्वारा करते हुए ससुराल पक्ष के लोगों के ऊपर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। जिला स्तर से लेकर यह मामला प्रदेश स्तर तक पहुंचा। अलग-अलग अधिकारियों के निर्देश पर उसकी जांच भी कराई गई लेकिन आज तक मृतिका के मायके पक्ष के लोगों को न्याय नहीं मिला। इस प्रकरण की सीबीआई से जांच कराये जाने की मांग को लेकर ०५ सितम्बर को अमानगंज आ रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को ज्ञापन सौंपा जायेगा।

Created On :   5 Sept 2025 3:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story