पन्ना: पन्ना के खिलाडिय़ो ने सागर यूथ गेम्स में जीते पदक

पन्ना के खिलाडिय़ो ने सागर यूथ गेम्स में जीते पदक

डिजिटल डेस्क, पन्ना। बीते दिनों सागर में आयोजित एमपी यूथ गेम्स में पन्ना जिले केे खिलाडियो ने विभिन्न प्रतियोगिताओ में भागीदारी करते हुए अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए कई मेडल प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया गया। जिला खेल अधिकारी अहमद खान ने इस संबध में बताया कि जूडो के ५० किलोग्राम वर्ग में शिवेन्द्र वर्मा ने गोल्ड, ५० किलोग्राम वर्ग में अनमोल सेन ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहीं पियूष विश्वकर्मा ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। फुटवॉल की प्रतियोगिता में पन्ना जिले की टीम फाइनल तक पहँुची और उपविजेता बनी। वेटलिफ्टिंग में पन्ना जिले के एक खिलाड़ी को सिल्वर मेडल तथा मलखंब में जिले के एक खिलाडी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। आयोजित खेल प्रतियोगिता में मलखंब प्रशिक्षक प्रकाश अहिरवार, मार्शल आर्ट प्रशिक्षक इरफान उल्ला खान, खो-खो प्रशिक्षक आयुष मिश्रा, फुटवॉल प्रशिक्षक उज्जैद सिद्दीकी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Created On :   28 Sept 2023 3:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story