पन्ना: अनियंत्रित होकर सडक़ के नीचे खाई में गिरी यात्री बस

अनियंत्रित होकर सडक़ के नीचे खाई में गिरी यात्री बस

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पहाडीखेरा से पन्ना आ रही यात्री बस आज मार्ग स्थित ग्राम इटवां के समीप कगरे के हनुमान जी मंदिर के पास सडक़ मार्ग में अनियंत्रित होकर सडक़ से लगभग ०४ फिट नीचे खाई में गिरकर र्दुघटनाग्रस्त हो गई। बस में आधा दर्जन यात्री सवार थे जो कि चोटिल हो गए। घटना में घायल सभी यात्रियों को १०८ वाहन से जिला चिकित्सालय पन्ना लाकर उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। इनमें से एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आना बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यात्री बस सुबह लगभग १० बजे पहाडीखेरा से रवाना होकर १८ किलोमीटर इटवांखास ग्राम की सीमा क्षेत्र कगरे के हनुमान मंदिर के समीप पहँुची थी तभी पुलिया से नीचे ढलान में बस की स्टेयरिंग अचानक खराब हो गई और इसके चलते बस अनियंत्रित होते हुए कुछ आगे सडक़ के नीचे स्थित लगभग ०४ फिट खाई में गिरकर र्दुघनाग्रस्त हो गई। सिल्वर बस के र्दुघनाग्रस्त हो जाने की जानकारी लोगोंद्वारा पुलिस को दी गई। जिस पर पुलिस की डायल १०० वाहन मौके पर पहँुची तथा लोगों की मदद से घायलों को १०० डायल वाहन में बैठाकर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना ले जाकर भर्ती कराया गया सभी यात्री सुरक्षित बताये जा रहे हैं।

Created On :   14 Sept 2023 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story