- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जीप की ठोकर से चालक सहित आटो में...
पन्ना: जीप की ठोकर से चालक सहित आटो में सवार घायल
डिजिटल डेस्क, पन्ना। गत दिनांक १३ नवम्बर को घटारी से कुंवरपुर सवारियों को लेकर जा रहे एक आटो में पीछे से जीप चालक द्वारा तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ठोकर मार दी जिससे आटो पलट गई। घटित र्दुघटना में आटो चालक अनिल कुशवाहा के बांये आँख के ऊपर, बांये हांथ के कौंचा व सीने मेें चोटें आईं हैं। आटो में सवार महिला फगुनिया बाई के बांये पैर के अंगूठा दाहिने पैर की उंगली में चोटे आई खून निकल आया था। राजकुमारी आदिवासी के सिर में पीछे की तरफ, बांये गाल में एवं रविता आदिवासी के दाहिनें पैर के घुटने में चोटें आईं हैं। घटना की सूचना लोगों द्वारा १०८ वाहन को दी गई जिसके बाद पहुंची १०८ टीम द्वारा र्दुघटना में घायल लोगों अमानगंज अस्पताल लाया गया।
आटो चालक राजकुमार कुशवाहा को अधिक चोटे होने पर अमानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। र्दुघटना की रिपोर्ट अनिता बाई पति महेश आदिवासी उम्र ३० वर्ष निवासी कुंवरपुरा हाल निवास इंदिरा कॉलोनी वार्ड क्रमांक ३ ने अपनी जेठानी शान्तिबाई आदिवासी के साथ थाना में उपस्थित होकर दर्ज कराई गई। जिसमें उसने बताया कि वह अपने ससुर हीरालाल आदिवासी, सास फगुनियाबाई, देवरानी राजकुमारी, रविता के साथ अनिल कुमार कुशवाहा की आटो में बैठकर कुंवरपुर जा रहे थे। आटो अनिल कुशवाहा चला रहा था रास्ते में सिरी मोड के पिपरवाह के पास अमानंगज की ओर से आ रही जीप को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ठोकर मार दी। जिसके चलते आटो पलट गई। घटना पर पुलिस द्वारा आरोपी जीप चालक के विरूद्ध आईपीसी की धारा २७९, ३३७ तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा १८४ के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
Created On :   15 Nov 2023 1:27 PM IST