पीसीसी मेंबर कांग्रेस नेता ने घर-घर जाकर भरवाये नारी सम्मान योजना के आवेदन फार्म

पीसीसी मेंबर कांग्रेस नेता ने घर-घर जाकर भरवाये नारी सम्मान योजना के आवेदन फार्म

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा प्रदेश की महिलाओं व बेटियों से किए गए वचन को लेकर पूरे पन्ना जिले में नारी सम्मान योजना के आवेदन फार्म भरे जाने का कार्य शुरू हो गया है। आज पन्ना विधानसभा क्षेत्र के जनपद पंचायत पन्ना के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर कीआदिवासी बस्ती में पहुंचकर पीसीसी मेंबर कांग्रेस नेता श्रीकांत पप्पू दीक्षित ने नारी सम्मान योजना के तहत जो कांग्रेस की सरकार बनने के बाद महिलाओं और बेटियों को 15०० रुपए उनके खाते में और 500 रूपए में घरेलू गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाए जाने का वादा किया गया है।

जिसके तहत नारी सम्मान योजना के तहत घर-घर जाकर महिलाओं को इस योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए महिलाओं से आवेदन फार्म भरवाकर जमा किए गए। कांग्रेस नेता श्री दीक्षित ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जो वचन देते हैं उसे पूरा करते हैं। वर्ष २०१८ के विधानसभ्ज्ञा चुनाव में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद उनके द्वारा किसानों का कर्जा माफ करते हुए १०० रूपए में १०० यूनिट बिजली देने का जो वादा किया था उसको पूरा किया था। उन्होंने कहा कि इस योजना को आप सभी को घर-घर तक पहुंचाना है। इस दौरान कांग्रेस पार्टी पदाधिकारी व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Created On :   28 May 2023 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story