पीसीसी मेंबर कांग्रेस नेता ने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से की मुलाकात

पीसीसी मेंबर कांग्रेस नेता ने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से की मुलाकात

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मोहाना व निमहा गांव में आज पीसीसी मेंबर कांग्रेस नेता श्रीकांत पप्पू दीक्षित ने पहुंचकर वहां के ग्रामीणजनों से मुलाकात करते हुए कांग्रेस द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए की गई जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। श्री दीक्षित ने बतलाया कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा नारी सम्मान योजना के तहत महिलाओं व बेटियों को 15०० रुपए तथा 500 रूपए में घरेलू गैस सिलेंडर एवं किसानो की कर्ज माफी तथा सस्ती बिजली देने की घोषणा की गई है।

उन्होंने बतलाया कि कांग्रेस की सरकार मध्यप्रदेश में बनने के बाद इन योजनाओं को तत्काल शुरू किया जाएगा। श्री दीक्षित ने ग्रामवासियों से यह भी आग्रह किया कि भारतीय जनता पार्टी के कुशासन के कारण गरीब आम जनता परेशान है और वह अपने छोटे-छोटे कार्यों के लिए बेवजह कर्मचारियों के चक्कर काटने के लिए मजबूर है पूरे प्रदेश में परिवर्तन की लहर चल रही है इसलिए आप सबको भी आगे आकर जन कल्याणकारी योजनाएं जो सरकार बनने के बाद कांग्रेस पार्टी शुरू करने जा रही है उसको सभी को बतलाए। श्री दीक्षित के साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष दीपक तिवारी, जमुना प्रसाद यादव, संदीप विश्वकर्मा, देव सिंह यादव, ब्रजेन्द्र सिंह यादव, श्रीराम शर्मा, सुरजीत सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Created On :   16 May 2023 4:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story