पन्ना: १८वें दिन भी जारी रही पटवारियों की कलमबंद हडताल

१८वें दिन भी जारी रही पटवारियों की कलमबंद हडताल

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी कर्मचारी संगठन सरकार से अपनी-अपनी मांगों को पूर्ण करने के प्रयास में है और आंदोलन कर रहे हैं। इसी को लेकर संपूर्ण प्रदेश के पटवारी पिछले 18 दिनों से तहसीलदार कार्यालय में अपना-अपना बस्ता जमा कर पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कलम बंद हड़ताल पर हैं। जिसके तहत पवई तहसील के समस्त पटवारी भी तहसील परिसर में तंबू लगाकर बैठे हुए हैं। गुरुवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजा पटेरिया भी पटवारियों के समर्थन में तहसील कार्यालय पहुंचे एवं उनकी मांगों का समर्थन करते हुए कांग्रेस की सरकार बनने पर मांगे पूर्ण करने की बात कही। हडताल में प्रमुख रूप से पटवारीगण स्वत्रंत लटोरिया, विनोद गौतम, सुनील गर्ग, सचिन उरमलिया, मनोज सुमन, मूरत सिंह, चारु चंदन मिश्रा, दशरथ सिंह, मुकेश सिंह, अर्जुन सिंह, माधव सिंह सहित अन्य पटवारी तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अरुणपाल सिंह, अजय श्रीवास्तव, हेतराम शर्मा, संतोष जैन, गुमान सिंह, महबूब खान सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Created On :   15 Sept 2023 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story