- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- टगरा बस्ती में किलकिला नदीं में पुल...
पन्ना: टगरा बस्ती में किलकिला नदीं में पुल नहीं बनने से लोगों को हो रही परेशानी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर के वार्ड क्रमांक ११ आगरा मोहल्ला में टगरा बस्ती की ओर मार्ग में पडने वाली किलकिला नदीं में आजादी के इतने वर्षों बाद भी आज तक पुल का निर्माण नहीं हो सका। जिससे यहां आवागमन करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी का सामना लोगों को तब करना पडता है जब आगरा मोहल्ला में किसी मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। उनके अंतिम संस्कार के लिए टगरा बस्ती की ओर जाना पड़ता है। यदि नदीं में पानी अधिक हुआ तो लगभग २ किलोमीटर का रास्ता तय कर दूसरी तरफ से जाने को मजबूर होना पडता है क्योंकि कब्रिस्तान टगरा बस्ती के पास ही पड़ता है। इसके अलावा टगरा बस्ती में अधिकतर मजदूर वर्ग के लोग रहते हैं जो पन्ना नगर में काम करने जाते हैं और देर रात वापिस लौटते हैं बिना पुल की नदी पार करना आसान नहीं होता रास्ते में स्ट्रीट लाइट भी नहीं है जिससे यहां के लोगों को रात में आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां के रहवासियों के द्वारा नगर पालिका से लेकर कलेक्ट्रेट के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से फरियाद की गई लेकिन किसी के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा जिससे यहां के लोग परेशानियों से जूझ रहे हैं।v
Created On :   19 Nov 2023 2:50 PM IST