- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- निर्धन बेटी के विवाह में थाना...
निर्धन बेटी के विवाह में थाना प्रभारी सहित लोगों ने की मदद
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पिता के आकस्मिक मृत्यु से बेटी निशा का गरीब परिवार आर्थिक समस्या से जूझ रहा था इसी बीच परिवार के लोगों ंद्वारा निशा का विवाह योग्य रिश्ता मिल जाने पर तय कर दिया परंतु आर्थिक समस्याओ से जूझ रहा गरीब परिवार बेटी के विवाह में होने वाले खर्च की व्यवस्था को लेकर परेशान था इसकी जानकारी रैपुरा थाना प्रभारी को लगी तो उन्होनें निशा का विवाह हंसी खुशी के साथ संपन्न हो जाये और गरीब परिवार को परेशानी का सामना न करना पडे इसके लिए आगे आए तथा स्थानीय प्रतिष्ठित लोगो जिनमें गगन सोनी, ललित शर्मा, योगेश दुबे, ललित खरे, अनु सोनी तथा अन्य लोगो के सहयोग प्राप्त कर १२००० रूपए की राशि जोडी गई। प्रतिष्ठित व्यवसायी अनिल मोदी द्वारा कन्या के विवाह के लिए नि:शुल्क गार्डन उपलब्ध कराया गया तथा अन्य व्यवस्थाये की गई। जुटाई गई पूरी राशि निशा के परिवार के लोगो आवश्यक जरूरी व्यवस्थाओ के लिए थाना प्रभारी एवं लोगो द्वारा दी गई और धूमधाम के साथ ०५ जून को निशा का विवाह संपन्न हुआ।
Created On :   7 Jun 2023 2:33 PM IST