पन्ना: कचड़ा डंप के धुंऐ एवं बदबू से आदिवासी बस्ती के लोग परेशान

कचड़ा डंप के धुंऐ एवं बदबू से आदिवासी बस्ती के लोग परेशान

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर में निकलने वाले कचड़े के निष्पादन के लिए नगर पालिका के पास अभी तक कोई सुरक्षित प्रबंध नही है शहर से निकलने वाला कचड़ा एवं गंदगी अलग-अलग जगह डंप की जाती है और इस डंप के कचड़े को जलाने के लिए कचड़े में आग भी लगा दी जाती है। जो कि आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों की सेहत के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। पन्ना शहर वार्ड क्रमांक २६ के अंतर्गत आने वाली आदिवासी बस्ती हीरापुर टपरियन से लगी हुई बस्ती और रास्ते के बगल से नगर पालिका का अमला शहर से निकलने वाले कचड़े को डंप करने का कार्य कर रहा है इसके साथ ही कचड़े की पॉलिथीन में आग भी लगा दी जाती है जिससे जहरीला धुआं निकलता है जिसके चलते विद्यालय में पढऩे वाले बच्चों व शिक्षकों के साथ ही ग्रामीणों की सांस के साथ ही नुकसान देह जहरीली हवा पहुंच रही है इसके चलते लोग काफी परेशान है साथ ही कचड़े के सडऩे के साथ ही जो बदबू फैलती है वह लोगों की परेशानी का कारण बना हुआ है।

स्थानीय क्षेत्रवासियों का कहना है कि बस्ती क्षेत्र तथा विद्यालय के आसपास कचड़ा डंप किए जाने को लेकर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के समक्ष भी शिकायत की जा चुकी है परंतु यहां के लोगों के समस्या और परेशानी के संबध में कोई कार्यवाही नही कर रहे है। सामाजिक कार्यकर्ता शेख अंजाम का कहना है कि समस्या गंभीर है इसको लेकर त्वरित रूप से नगर पालिका प्रबंधन तथा प्रशासन को ध्यान दिए जाने और आवश्यक कदम उठाये जाने की जरूरत है। नगर पालिका द्वारा काफी साल पूर्व कचड़े के निपटान के लिए बाईपास मार्ग में कचड़ा प्रसंस्करण केन्द्र बनवाया गया था जो कि बंद पड़ा हुआ है और नगर पालिका शहर से निकलने वाले कचड़े को टै्रक्टर ट्राली से ले जाकर असुरक्षित तरीके से डंप कर रही है जो कि लोगों के जीवन के लिए खतरनाक है।

Created On :   21 Nov 2023 11:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story