खेजडा मंदिर के सामने पाइप लाइन फूटी, व्यर्थ बह रहा हजारों लीटर पानी

खेजडा मंदिर के सामने पाइप लाइन फूटी, व्यर्थ बह रहा हजारों लीटर पानी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर के ब्लॉक कार्यालय के पास खेजडा मंदिर के सामने ठेकेदार की लापरवाही के चलते मुख्य पाईप लाइन टूट गई है। जिसके कारण हजारों लीटर पानी व्यर्थ में प्रतिदिन बह रहा है। अभी हाल ही में मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान संबंधित ठेकेदार के द्वारा उस जगह को मिट्टी डालकर बंद कर दिया गया था। लोगों ने आरोप लगाया कि एक तरफ गर्मी के दिनों में पेयजल संकट गहरा रहा है जिसको लेकर शहरवासी चितिंत हैं। नगर पालिका को चाहिए कि संबधित ठेकेदार को आदेशित कर पाईप लाईन को तत्काल ठीक करवाया जाये। जिससे व्यर्थ में पानी की बर्बादी न हो।

Created On :   28 May 2023 2:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story