नवीन रेल्वे स्टेशन को लेकर बनाई गई योजना

नवीन रेल्वे स्टेशन को लेकर बनाई गई योजना
सांसद विष्णुदत्त शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक

डिजिटल डेस्क, पन्ना। सतना-पन्ना-खजुराहो नवीन रेल्वे खण्ड जो ललितपुर-सिंगरौली नवीन रेल लाईन परियोजना का हिस्सा है। इस नवीन रेल्वे खण्ड में जिला मुख्यालय पन्ना में रेल्वे स्टेशन के निर्माण हेतु एक योजना बैठक भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा की उपस्थिति में आयोजित हुई। बैठक के दौरान कहा गया कि पन्ना की विशेषताओं जैसे हीरे, टाइगर रिजर्व, मंदिरों आदि को ध्यान में रखते हुए नवीन रेल्वे स्टेशन का डिजाइन तैयार किया गया है।

योजना के अंतर्गत स्थानीय विरासत यानी हीरों को दर्शाने के लिए नए स्टेशन भवन की योजना बनाई गई है। इसमे आगमन और प्रस्थान के लिए अलग-अलग व्यवस्था, प्लेटफार्म तक पहुंचने के लिए 12 मीटर चौड़ा सब-वे जैसी अनेक आधुनिक कार्य योजना शामिल हैं। पन्ना शहर के दोनों किनारों को जोडऩे वाला थू्र एण्ड थू्र सबवे बनाया जायगा। स्टेशन भवन को एक हरित भवन के रूप में डिजाइन किया गया है जो सौर ऊर्जा का उपयोग करेगा। इसमें लैंडस्केप डिजाइन पर विशेष ध्यान दिया गया है जो स्थानीय वनस्पति का उपयोग करेगा। बैठक में जॉन सिंग मीना सीई उपनिदेशक, सुनील प्रजापति और शशांक साहू सलाहकार ग्रीन हौज वेंचर्स प्रायवेट लिमिटेड, आर्किटेक्ट हिमांशु सोनी एवं श्रृद्धा पाण्डेय उपस्थित रहे।

Created On :   7 May 2023 12:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story