पन्ना: शराब के नशे में अवैध कट्टा लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शराब के नशे में अवैध कट्टा लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, पन्ना। सिमरिया थाना क्षेत्र के हरदुआ चौकी अंतर्गत गांव मोहर टपरिया में शराब पीकर अवैध रूप से कट्टा लेकर घूम रहे एक २४ वर्षीय युवक के पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की गई है। पुलिस द्वारा पकडे गए आरोपी युवक राजा सिंह लोधी पिता भरत सिंह लोधी उम्र २४ वर्ष ग्राम टपरियन थाना सिमरिया के कब्जे से बारह बोर एक नली का कट्टा, १२ बोर के दो जिन्दा कारतूस जप्त किए गए है पकडे गए आरोपी के विरूद्ध आम्र्स एक्ट की धारा २५/२७ का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी हरदुआ को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम मोहर की टपरिया का राजा लोधी हांथ में कट्टा लिए शराब के नशे में गांव में आने-जाने वाले व्यक्तियों को कट्टा दिखाकर भयभीत कर रहा है। जिस पर चौकी प्रभारी सूचना की तस्दीक करते हुए स्टॉफ के साथ मोहर टपरिया पहुंचकर कार्यवाही की गई। आरोपी राजा सिंह लोधी पिता जलम सिंह लोधी घर के सामने आम रोड पर खडा था जिसकी तलाशी लेने पर कमर के पेन्ट अंदर १२ बोर का कट्टा तथा पेन्ट की जेब दो कारतूस पाए गए जिन्हें पुलिस द्वारा जप्त करते हुए कार्यवाही की गई।

Created On :   7 Nov 2023 11:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story