पन्ना: पुलिस ने अपह्रता को दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द

पुलिस ने अपह्रता को दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस द्वारा अपह्रत बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा द्वारा समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपह्रत बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। थाना कोतवाली पन्ना में दिनांक ०१ अप्रैल २०२३ को फरियादी द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बालिका को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 363 आईपीसी का मामला कायम कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रोहित मिश्रा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की जाकर तत्काल अपहृता को दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों पर अपहृता की तलाश की गई एवं मुखबिर सूचना तथा सायबर सेल पन्ना से प्राप्त जानकारी के आधार पर अपहृता को दिनांक १४ सितम्बर २०२३ को जामनगर गुजरात से सकुशल दस्तयाब किया गया। पुलिस कार्यवाही उपरांत बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इस कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक मान सिंह, रामकृष्ण पाण्डेय, प्रधान आरक्षक शिवस्वरूप तिवारी, महिला आरक्षक खुशबू सिंह पुलिस लाईन पन्ना प्रधान आरक्षक अरूण अहिरवार, रामभिखारी बागरी, आरक्षक सत्यनारायण अग्निहोत्री, सुन्दरम त्रिपाठी एवं सायबर सेल टीम पन्ना से प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार, राहुल बघेल, आरक्षक धर्मेन्द्र राजावत, आशीष अवस्थी एवं राहुल पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा।

Created On :   16 Sept 2023 1:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story