- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जुआ खेल रहे लोगों पर पुलिस ने...
पन्ना: जुआ खेल रहे लोगों पर पुलिस ने बरसांई लाठियां, अस्पताल में हो रहा इलाज
डिजिटल डेस्क, टिकुरिहा नि.प्र.। पन्ना जिले का पदभार ग्रहण करने के साथ तेज, तर्रार एवं स्वच्छ छवि के पुलिस के कप्तान सांई कृष्णा एस थोटा द्वारा न सिर्फ गांजा, शराब के अवैध कारोबारियों पर लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही बल्कि अपने ही विभाग में पदस्थ लापरवाह व अवैध वसूली करने वाले पुलिस कर्मियों पर भी कार्यवाही कर पुलिस की दागदार छवि को सुधारने का भरसक प्रयास किया जा रहा है किंतु इसके बावजूद उनके ही विभाग के कुछ लोग अपने अमानवीय कृत्यों से उनकी छवि धूमिल करने में लगे हुए हैं। ताजा मामला धररपुर थाना के सिद्धपुर ग्राम का है जहां थाना प्रभारी श्रीकृष्ण मावई की अगुवाई में जुआ पकडने गई पुलिस द्वारा आरोपियों की ताबडतोड डण्डे व बेल्ट से बेदम पिटाई की गई साथ ही मौके से मिली भारी-भरकम राशि में से मात्र ९ हजार रूपए की ही जप्ती दर्शाई गई है। ग्रामीणों से प्राप्त विवरण के अनुसार गत दिनांक ११-१२ नवम्बर की दरिमयानी रात्रि लगभग १ बजे धरमपुर थाना प्रभारी की अगुवाई में दो जीपों में सवार पुलिस की टीमें सिद्धपुर गांव पहुंची तथा अचानक एक बाडे में घुसकर जुआ खेल रहे दो दर्जन से अधिक लोगों पर हमला कर दिया।
अचानक हमले से घबराये अधिकांश लोग अपने रूपए वहीं पास ही स्थित कमरों में फेंककर बदहवास हालत में जान बचाकर आसपास की छतों में चढकर किसी तरह कूंदकर भागे। वहीं शेष बचे १३ लोगों को पकडकर पुलिस द्वारा लाठी-डण्डों तथा बेल्ट से बेहरमी से पिटाई की गई। जिससे उनके शरीर मेें खून के थक्के जम गए। पुलिस की इस बर्बरतापूर्ण कार्यवाही से ग्रामीणों में भारी आक्रोश दिखाई दे रहा है तथ पीडित लोग आज एसपी से मिलने पन्ना पहुंच गए किंतु एसपी के न मिलने पर लोगों द्वारा एसपी पन्ना के अलावा डीजीपी भोपाल को ट्विटर के माध्यम से मामले से अवगत कराया जा चुका है।
जिस पर एसपी सांई कृष्णा एस थोटा द्वारा अजयगढ एसडीओपी से मामले की जांच करवाने की बात कही जा रही है। वहीं इस मामले में ग्रामीणों का आरोप है कि कार्यवाही के वक्त अधिकांश पुलिसकर्मी नशे में थे। जिससे उनका वाहन गांव के पास ही एक खाई में सडक से नीचे उतरकर आधा लटक गया तथा इसमें एक गंभीर हादसा होते-होते बच गया। पुलिस के हमले में घायल अलिप विश्वास ने अजयगढ अस्पताल पहुंचकर अपना इलाज कराया जा रहा है जहां पर डॉ. रितु प्रजापति की सूचना पर अजयगढ पुलिस द्वारा घायल आरोपी के कथन लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। अब देखना यह होगा कि पुलिस के इस अमानवीय कृत्य की उन्हें सजा मिलती है अथवा आरोपियों पर पुलिसिया दबाव बनाकर मामला रफादफा कर दिया जाता है।
इनका कहना है
पीडित आरोपियों द्वारा मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई। जिसकी जांच मुझे प्राप्त होने पर मेरे द्वारा निष्पक्ष जांच कार्यवाही करते हुए दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
राजीव सिंह भदौरिया
एसडीओपी अजयगढ
Created On :   14 Nov 2023 2:40 PM IST