पन्ना: पुलिस ने पकडे आधा दर्जन जुआरी, ६१४० रूपए जप्त

पुलिस ने पकडे आधा दर्जन जुआरी, ६१४० रूपए जप्त

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ थाना पुलिस द्वारा बडीरूंध स्थित एक खेत में जुआ खेल रहे ०६ आरोपियों को पकडक़र जुआ एक्ट की धारा १३ के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है। पकडे गए आरोपियों टिंकू पिता रामबहोरी कुशवाहा उम्र 26 वर्ष निवासी अजयगढ, राजेश पिता कृपाल शिवहरे उम्र 28 वर्ष निवासी बड़ी फील्ड अजयगढ़ , गोपाल पिता स्वर्गीय हीरालाल रैकवार उम्र 50 वर्ष निवासी पावर हाउस के पास अजयगढ़, चुनवाद पिता राजाराम यादव उम्र 52 वर्ष ग्राम माधौगंज अजयगढ़, रामबहादुर पिता भइयाराम अवस्थी उम्र 54 वर्ष निवासी कगरे का बारा, अजय उर्फ खेम यादव पिता कुंजबिहारी यादव उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम पडऱहा के पास तथा फड़ से कुल मिलाकर ६१४० रूपए नगदी एवं ताश के ५२ पत्ते जप्त किए हैं। जानकारी के अनुसार दिनांक १ नवम्बर २०२३ को मुखबिर के माध्यम से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि बडीरूंध में पज्जन महराज के खेत में कुछ जुआरी जुआ खेल रहे है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहँुचकर कार्यवाही की गई।

Created On :   3 Nov 2023 4:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story