- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पहाडक़ोठी में पुलिस ने पकडी शराब
पन्ना: पहाडक़ोठी में पुलिस ने पकडी शराब
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर गत दिनांक १० अक्टूबर को पहाडकोठी में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब बेचे जाने की सूचना पर कार्यवाही की गई तथा आरोपी अशोक यादव पिता सिद्ध गोपाल यादव को पकडकर उसके कब्जे से २० पाव देशी प्लेन शराब जो कि प्लास्टिक के थैले में लिए था जप्त किए जाने की कार्यवाही की गई तथा आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। अवगत हो कि पन्ना जिले मेंं पुलिस अधीक्षक के रूप में साई कृष्ण एस थोटा द्वारा पदभार संभालने के बाद अवैध रूप से शराब की बिक्री की रोकथाम को लेकर पुलिस के साथ तत्परता के साथ कार्यवाही की जा रही है। जिला मुख्यालय पन्ना स्थित शहर के अंदर मोहल्लो में अवैध रूप से शराब विक्रय के लिए जो दलालो का नेटवर्क सक्रिय हो कर काम कर रहा था उसे तोडने के लिए नगर निरीक्षक रोहित मिश्रा के नेतृत्व एवं निर्देशन में पुलिस लगातार सक्रिय है और पुलिस की कार्यवाही से शहरवासियों में राहत देखी जा रही है।
Created On :   13 Sept 2023 2:44 PM IST