पन्ना: चोरी की घटनाओं में पुलिस ने पकड़े तीन आरोपी एक नाबालिग

चोरी की घटनाओं में पुलिस ने पकड़े तीन आरोपी एक नाबालिग

डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा नि.प्र.। पहाडीखेरा कस्बा मुख्यालय में विगत दो दिनों के दौरान मोबाइल शॉप तथा किराना की दुकानों में हो रही चोरी की वारदातों से कस्बा क्षेत्र के लोगों एवं दुकानदारो में दशहत व्याप्त हो गई थी जिस पर पुलिस द्वारा तीव्रता के साथ जांच कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को पकडक़र कार्यवाही की गई है। पकड़े गए आरोपियों में लोकेन्द्र पिता विजय कुमार अहिरवार उम्र २१ वर्ष,सुभाष अहिरवार पिता अजय अहिरवार उम्र १९ वर्ष दोनो निवासी ग्राम हीरापुरा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं वारदात में लिप्त विधि विरूद्ध कार्य के आरोपी नाबालिग के विरूद्ध पुलिस द्वारा नियमों के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों के दौरान कस्बा की दो मोबाइल शॉपों तथा दो किराना की दुकानों की शटर का ताला तोडक़र अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया था जिसमें पहाडीखेरा स्थित बस स्टैण्ड के समीप नागौद-कालीजंर मार्ग में स्थित संजय साहू के मोबाइल की दुकान से १० नग मोबाइल,०३ नग ब्लूटूथ डिवाईजर,०३ बैटरी चार्जर तथा अनिल कुमार साहू की मझगवां तिराहा के समीप स्थित दुकान से ०३ मोबाइल,बैटरी चार्जर की चोरी हुई थी दोनों मोबाइल की दुकानों से लगभग ५३ हजार रूपए का सामान चोरी चला गया था इसी तरह बस स्टेैण्ड के समीप ओम प्रकाश की किराने की दुकान से राजश्री गुटखा,सिगरेट के पैेकेट तथा ०१ हजार रूपए नगदी कुल लगभग ०४ हजार रूपए की चोरी की वारदात हुई थी।

चोरो द्वारा चौथी चोरी की वारदात बस स्टैण्ड स्थित रोहित विश्वकर्मा द्वारा संचलित दुकान किरान की दुकान सह ग्राहक सेवा केन्द्र की दुकान में की गई जहां से ०२ हजार रूपए नगदी तथा राजश्री गुटखा,सिगरेट तथा नमकीन बिस्कुट के पैकेट चोरी चले गए थे। फरियादियों द्वारा अपने दुकानों में चोरी की वारदात की सूचना पहाडीखेरा चौकी में दर्ज कराई गई जिस पर चौकी प्रभारी दीपक त्रिपाठी द्वारा थाने में प्रकरण दर्ज करते हुए घटनाओं को गंभीरता के साथ लिया गया और तत्परता के साथ संदिग्धों के संबध में सूचना जुटाकर पूँछताछ की गई पुलिस में पँूछताछ तथा मुखबिर से जरिए घटना के संदिग्धों के संबध में जानकारी मिली जिनकी धरपकड़ करते हुए उनसे पँूूछताछ की गई तो वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों द्वारा वारदात को कबूल किया गया आरोपियों से पँूछताछ करते हुए पुलिस टीम द्वारा उनके कब्जे से चारो दुकानों में चोरी की गई सामग्री और नगद राशि बरामद की गई। पुलिस द्वारा प्रकरण में दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया गया तथा नाबालिग विधि विरूद्ध कार्य करने वाले बालक के विरूद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार की गए दोनो आरोपियों को पुलिस द्वारा न्यायालय में आज ही पेश कर दिया गया। पहाडीखेरा चौकी प्रभारी के नेतृत्व में चोरी की चारो वारदातों के खुलासे तथा आरोपियों की गिरफ्तारी तथा की गई कार्यवाही में पहाडीखेरा चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक आजंम खान, विनोद कुमार तथा आरक्षक प्रवेन्द्र यादव,सैनिक सुखीराम द्विवेदी व राजराम साहू की सरहानीय भूमिका रही। चोरी की वारदात के आरोपियों के पकडे जाने से कस्बा के वंाशिदों ने राहत की संास ली है।

Created On :   21 Nov 2023 12:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story